नोएडा के सभी समाचार, 14 अप्रैल के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Monday 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:19 PM
bookmark

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 14 अप्रैल को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “चौड़ीकरण अधूरा, अभी 20 दिन और बंद रहेगा शाहबेरी का रास्ता” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि राहबेरी रोड से आवागमन अभी चालू नहीं होगा, क्योंकि करीब 40 फीसदी काम बाकी है। इसलिए 20 दिन और बंद रहेगा। इस संबंध में प्राधिकरण ने पातायात पुलिस को पत्र लिखा है। यातायात पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया है। रास्ता बंद होने से स्थानीय निवासियों के साथ-साथ यहां से गुजरने वाले अन्य वाहन चालकों की परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस रोड को जाम से निजात दिलाने के लिए चौड़ा किया जा रहा है। 25 मार्च को 20 दिन के लिए इसे बंद किया गया था। नोएडा-ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद आने-जाने वाले लोगों को शाहबेरी गांव के रास्ते से निकलना सुगम होता है। शाहबेरी और गाजियाबाद के रिपब्लिक क्रॉसिंग के निवासी भी इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। नोएडा एयरपोर्ट शुरू होने के बाद इस रास्ते पर वाहने का दबाव बढ़ेगा। इस वजह से प्राधिकरण रास्ते को चौड़ा कर रहा है। दोनों तरक की लेन को 1.5-1.5 मीटर चौड़ा करा रहा है। जब से इस रोड पर काम शुरू हुआ है, तबसे इलाके के लोगों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं। प्राधिकरण के अफसरों का कहना है कि अभी रास्ता चौड़ा करने का काम बाकी है। करीब 20 दिन का समय और लगेगा। काम पूरा होने के बाद रास्ता खोला जाएगा।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “कई मार्गों पर डायवर्जन आज, संभलकर निकलें” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सोमवार को शोभायात्रा, जनसभा और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जुटने वाली भीड़ के मद्देनजर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने के लिए वाहन चालकों से अपील की है। ताकि किसी तरह की जाम की स्थिति न बने। डायवर्जन सुबह 4 बजे से ही लागू हो जाएगा। परी चौक से दिल्ली की ओर जाने "वाले मार्ग पर अधिक भीड़ होने की स्थिति में परी चौक से आने वाले कॉमर्शियल व भारी वाहनों को चौराहे से डायवर्ट कर कालिंदी कुंज की ओर भेजा जाएगा। डीएनडी और दिल्ली से आने वाले मार्ग पर ट्रैफिक अधिक होने पर, फ्लाईओवर से सेक्टर-37 की ओर जाने वाले वाहनों को लूप से डायवर्ट कर स्पाइस मॉल के पास बने बस स्टैंड के पास से गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। दिल्ली से आने वाले वाहनों को दलित प्रेरणा स्थल गेट नंबर 2 के पास से सेक्टर-18 और 37 के बीच बने लूप (फिल्मसिटी फ्लाईओवर) से डायवर्ट किया जाएगा। जीआईपी मॉल और सेक्टर-38 से आने वाले वाहनों को फिल्मसिटी फ्लाईओवर की जगह अट्टा मार्केट से रजनीगंधा चौक के रास्ते भेजा जाएगा। मयूर विहार व चिल्ला बॉर्डर से परी चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर डीएनडी फ्लाईओवर के नीचे से ट्रैफिक को रजनीगंधा चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

Hindi News:

अमर उजाला ने 14 अप्रैल 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में कॉलेज के एडमिन मैनेजर की मौत” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि जेवर कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में ग्रेनो के एक कॉलेज के एडमिन मैनेजर की मौत हो गई है। हादसा रविवार रात करीब दो बजे नोएडा से आगरा की तरफ माइल स्टोन 37 किमी पर हुआ। मृतक की कारे एक ट्रक से टकरा गई। गंभीर रूप से घायल एचआर मैनेजर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एयरबैग खुलने के बाद भी उनकी जान नहीं बच सकी। पुलिस का दावा है कि कार चालक को झपकी आने से हादसा हुआ था। गाजियाबाद के सोदीनगर निवासी रोहित राज ग्रेटर नोएडा के एटीएस कॉलेज में एडमिन मैनेजर थे। दो माह पहले ही उन्होंने कॉलेज में इस पद पर कार्यभार संभाला था। पुलिस ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे पर नोएडा से आगरा की तरफ जाने वाले रास्ते पर रविवार रात दो बजे हादसा हुआ है। मृतक की कार आगे जा रहे ट्रक से टकराई है। कार का दरवाजा तोड़कर घायल को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि कार और मृतक के पास से मिले दस्तावेज के आधार पर परिजन को सूचना दी गई थी। कार के क्षतिग्रस्त हिस्से को देखकर अंदाजा लगाया गया कि टक्कर कितनी भीषण रही होगी। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया था।

एक्सप्रेसवे पर जाने से पहले रोहित राज की अपनी पत्नी से भी बात हुई थी। उन्होंने पत्नी को यह नहीं बताया था कि वो यमुना एक्सप्रेसवे पर हैं। पत्नी का कहना है कि रोहित कैसे यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंचे उन्हें नहीं पता। परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर ट्रक चालक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। कोतवाली पुलिस का कहना कि रोहित राज वर्तमान में नॉलेज पार्क-3 में पत्नी व बच्चों के साथ रह रहे थे। इस बात की जांच की जा रही है कि कार चालक ने वाहन चलाते वक्त शराब का सेवन किया था कि नहीं।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 14 अप्रैल 2025 का प्रमुख समाचार “नोएडा एयरपोर्ट से ग्रेनो तक शुरू होगी बस सेवा” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने के लिए नई बस सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया है। यह कदम नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और ग्रेटर नोएडा के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ क्षेत्र के विकास को भी गति प्रदान करेगा। इसके साथ ही यीडा क्षेत्र में दो अन्य नए बस रूटों का भी निर्धारण हुआ है। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में राज्य सड़क परिवहन विभाग ने तीन नए बस रूटों का निर्धारण किया है इनमें से सबसे प्रमुख एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा के परी चौक को जोड़ने वाला रूट है। 42 किलोमीटर लंबे इस बस रूट का लाभ विशेष तौर पर क्षेत्र के स्थानीय लोगों के साथ एयरपोर्ट से आने वाले यात्रियों को ग्रेटर नोएडा से कनेक्ट करने के लिए मिलेगा। हालांकि एयरपोर्ट से परी चौक की कनेक्टिविटी के लिए वर्ष 2023 से एक बस सेव्रा चल रही है। यूपी सड़क परिवहन विभाग ने इसके अतिरिक्त यीडा क्षेत्र में दो और नए बस रूटों का भी निर्धारण किया है। बोटेनिकल गार्डन से नोएडा के सेक्टर 20, 21 होते हुए कुलेसरा और भंगेल तक बस सेवा प्रदान करेगा। दूसरा बस रूट यीडा के क्षेत्रीय कार्यालय से दनकौर गोलचक्कर और सेक्टर 17 होते हुए भंगेल तक 51 किलोमीटर लंबा है। इन रूटों पर बस संचालन का लाभ रबूपुरा, नोएडा के सेक्टर 17, 20, 21 और सेक्टर 26 के निवासियों के सांथ गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के छात्रों, परी चौक, जिलाधिकारी कार्यालय, जगत फोर्म, सूरजपुर, कुलेसरा, भंगेल गांव के रहने वालों को मिलेगा। यीडा क्षेत्र में तेजी से औद्योगिक इकाइयों और आवासीय परियोजनाओं का विकास हो रहा है, जिसके कारण सार्वजनिक परिवहन की मांग बढ़ी है। भविष्य में दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट तक इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने की भी योजना है। इसके साथ ही दो अन्य बस रूट क्षेत्र के लोगों को परिवहन की अतिरिक्त सुविधा प्रदान करेगा।

दैनिक जागरण के 14 अप्रैल 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “क्षेत्र की सभी सड़कों को किया जाएगा गड्‌ढा मुक्त : तेजपाल नागर” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि दादरी उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के आठ साल पूरे होने पर दादरी विधायक तेजपाल नागर ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र में नौ करोड़ आठ लाख से तैयार 38 मार्गों का लोकार्पण किया। विभिन्न गांवों में बनाए गए मार्गों की लंबाई 48 किलोमीटर के करीब है। दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि योगी सरकार ने गड्‌ढा मुक्त सड़क बनाने का बीड़ा उठाया था। इस कड़ी में शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण अंचलों तक मार्गों का निर्माण निरंतर जारी है। विभिन्न गांवों में 38 मार्गों का निर्माण कराया गया है। जिन पर कुल 908.4 लाख रुपये की लागत आई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सभी सड़कों को गड्‌ढा मुक्त किया जाएगा।

गांवों के संपर्क मार्गों की सूची तैयार कर रहे हैं। जहां गड्‌ढे हैं, उन्हें सही कराएंगे इन मार्गों की हुई मरम्मत व नवीनीकरण का कार्य जारचा कलौंदा गेसूपुर मरम्मत कार्य, गुलावठी से मुठयानी मार्ग नवीनीकरण, दादरी कटहैरा मार्ग मरम्मत, जीटी रोड से लुहारली से मायचा मरम्मत, वेदपुरा मारिषत् रेलवे स्टेशन मार्ग की मरम्मत, अच्छेजा मारीपत सादुल्लापुर खैरपुर मरम्मत, बिसाहडा से ढोकलपुरा मार्ग की मरम्मत, जारचा गेसूपुर से कौंदा मार्ग की मरम्मत, जीटी रोड से सैथली मार्ग की मरम्मत, दादरी जारचा मार्ग से गुलावठी मार्ग का नवीनीकरण, छपरौला दुजाना आकिलपुर प्यावली एनटीपीसी मार्ग का नवीनीकरण, दादरी जारचा मार्ग से वीरपुरा होते हुए खंदैडा कोट का पुल से अजायबपुर रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण, दतावली से बील तक नवीनीकरण, तिलपता घोडी से तापखेडा नवीनीकरण, दुररयाई से गिरधरपुर नाला मार्ग का नवीनीकरण, महावड कलदा लिंक रोड दुजाना मार्ग का नवीनीकरण, दुजाना से दुजाना खेडा मार्ग का नवीनीकरण, दुजाना से बिश्नूली नवीनीकरण, लुहारली से राजपुर दौला मार्ग का नवीनीकरण, जीटी रोड से लुहारली तक नवीनीकरण, समाधिपुर लुहारली माय मायचा से अजायबपुर रेलवे फाटक से समाऊददीनपुर तक नवीनीकरण, नूरपुर से छौलस की मौया तक नवीनीकरण, छौलस कलौंदा मार्ग से छौलस की मंडैया तक नवीनीकरण, खटाना से झुम्मनपुरा नवीनीकरण, अजायबपुर फाटक से समाऊददीनपुर नवीनीकरण, जीटी रोड से महावड नवीनीकरण, सैनी तुस्याना सूरजपुर नवीनीकरण, जीटी रोड से खोदना कला तक नवीनीकरण, जान सिमाना से मारीपत रेलवे स्टेशन तक नवीनीकरण, दादरी जारचा मार्ग से दादूपुर तक नवीनीकरण, बिसाहडा से तमोलीपुर तक नवीनीकरण, जारचा से खुररौदपुरा नवीनीकरण, एनटीपीसी सीसी मार्ग से सिलारपुर नवीनीकरण, ततारपुर प्यावली नवीनीकरण, कलदा-महावड तक नवीनीकरण, नहर के पुल से रसूलपुर तक नवीनीकरण, छायसा श्मश्वन घर नवीनीकरण, नटो की मतैया संपर्क मार्ग का नवीनीकरण किया गया।

Noida News:

नोएडा हिन्‍दी खबर, 11 अप्रैल के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

नोएडा हिन्‍दी खबर, 11 अप्रैल के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Friday 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Apr 2025 03:51 PM
bookmark

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 11 अप्रैल को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “धोखाधड़ी की जांच कराने ग्रैंड वेनिस मॉल पहुंची ईडी” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि बिल्डर प्रोजेक्ट के नाम पर निवेशकों से करोड़ों की धोखाधड़ी मामले की जांच के लिए बृहस्पतिवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम साइट-4 स्थित द ग्रैंड वेनिस मॉल पहुंची। ईडी की टीम ने मोंटू भसीन के कार्यालयों और दुकानों की तलाशी ली। दफ्तर में रखे कई दस्तावेज खंगाले और कुछ लोगों से पूछताछ भी की। टीम ग्रैंड वेनिस मॉल सहित, दिल्ली, गोवा में मोंटू भसीन के विभिन्न प्रोजेक्ट, दफ्तर, घरों पर धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जांच कर रही है। ईडी की जांच से पहले सतेंद्र भसीन की कंपनी भसीन इनफोटेक एंड इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित सभी खातों फ्रीज किया गया है।

ईडी सुबह सात बजे मॉल में जांच के लिए पहुंची। साथ में केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान भी थे। जानकारी मिलते ही स्थानीय कोतवाली टीम भी मौके पर पहुंची। मोंटू भसीन की कंपनी पर फ्लैट खरीदारों से करीब 40 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। ईडी की जांच कंपनी और उसके प्रमोटरों के खिलाफ घर खरीदारों की ओर से दर्ज कराई गई लगभग 40 एफआईआर से जुड़ी है। टीम के मॉल पहुंचने के बाद से मॉल के मालिक सतेंद्र भसीन उर्फ मोंटू भसीन का फोन लगातार बंद जा रहा है। उनकी तलाश जारी है। सतेंद्र भसीन को 4200 करोड़ के बाइक बोट घोटाले में पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा मेरठ (ईओडब्ल्यू) कर रही है। हालांकि उसे सुप्रीम कोर्ट से राहत प्राप्त है।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “संस्कृति और व्यापार का हब बनेगा नोएडा कन्वेंशन एंड हैबिटेट सेंटर, सेक्टर-94 में प्रस्तावित है, बोर्ड बैठक में सदस्यों की मंजूरी, पीपीपी मॉडल पर चलाने की तैयारी” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-94 में प्रस्तावित नोएडा कन्वेंशन एंड हैबिटेट सेंटर संस्कृति और व्यापार का हब बनेगा। नोएडा प्राधिकरण ने एक बार फिर निर्माण गतिविधि शुरू कराने की कवायद की है। इस बाबत बीती बोर्ड बैठक में मंजूरी दी गई है। अब शासन से आने वाले मिनट्स से इसका रास्ता खुलेगा। इसके बाद रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) समेत आगे की गतिविधि शुरू होंगी।

बताया जा रहा है कि शहर के प्रवेश द्वार पर बनने वाली यह इमारत दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर से भी बेहतर होगी। 2020 में इस परियोजना पर विवादों का ग्रहण लग गया। इस वजह से काम शुरू नहीं हो पाया। इसके बाद प्राधिकरण ने यह तय किया कि इस परियोजना पर वह पैसे नहीं खर्च करेगा। फिर इसे पब्लिक-प्राइवेट-पार्टनरशिप के मॉडल पर कराने का फैसला लिया गया। इसमें निर्माण समेत अन्य खर्च दूसरी कंपनी करेगी। हालांकि संचालन प्राधिकरण ही करेगा। इसमें प्राधिकरण को भी करीब 2000 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके अलावा निर्माण कंपनी अपने पैसे की वसूली फ्लैट, दुकान, होटल आदि बेचकर कर सकेगी। वहीं, राजस्व में भी प्राधिकरण का शेयर होगा।

Hindi News:

अमर उजाला ने 11 अप्रैल 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “बीमा की रकम हड़पने के लिए आरोपी पुत्र को नहीं मिली जमानत” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि जिला अदालत ने पिता की हत्या कर 50 लाख रुपये की जीवन बीमा पॉलिसी हड़पने के आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी है। सभी तथ्यों पर गौर करने के बाद न्यायालय ने कहा कि इस गंभीर अपराध में आरोपी को जमानत देने का कोई उचित आधार नहीं है।

बिहार किशनगंज गांव बोहरा के संतोष बोसक पर अपने पिता प्रकाश की हत्या करने का आरोप है। आरोपी ने खुद ही इस घटना की एफआईआर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ दर्ज करवाई थी। घटना 8 अगस्त 2024 की रात करीब 11:40 बजे की बताई गई थी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह और उनके पिता ट्रेन से डगजौर स्टेशन पहुंचे थे और वहां से पैदल घर लौट रहे थे। तभी कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। जिससे वह भाग गया और बाद में गांव वालों के साथ अपने पिता को लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि पुलिस जांच में यह कहानी संदिग्ध पाई गई थी। हालांकि गवाहों ने बताया कि संतोष ने स्वयं स्वीकार किया था कि उसने ही अपने पिता की हत्या की है। इन बयानों और परिस्थितियों को देखते हुए कोर्ट ने मामले को गंभीर प्रकृति का बताया। आरोपी की ओर से यह दलील दी गई कि वह निर्दोष है और पुलिस ने गलत व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वहीं अभियोजन पक्ष ने कहा कि आरोपी द्वारा अपने पिता की हत्या की गई है। सुनवाई के बाद अदालत ने आरोपी की जमानत खारिज की है।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 11 अप्रैल 2025 का प्रमुख समाचार “शाम होते ही धूल भरी आंधी व वर्षा ने बदला मौसम का मिजाज” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि  सुबह से दोपहर तक धूप से लोगों का बुरा हाल रहा, तो वहीं शाम ढलते ही धूल भरी आंधी और वर्षा ने मौसम ठंडा कर दिया। मौसम में बदलाव होते ही शाम को गर्मी से कुछ राहत मिली। बृहस्पतिवार को शाम छह बजे तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। जबकि सुबह से दोपहर तक अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह पिछले दिनों के तापमान से छह डिग्री सेल्सियस कम रहा। बता दें बृहस्पतिवार को दोपहर में तेज धूप से लोग परेशान थे। इसके बाद शाम होते ही तेज आंधी शुरू हो गई। देखते ही देखते कुछ देर बाद वर्षा शुरू हो गई। इससे मौसम खुशनुमा हो गया। कई दिनों से गर्मी का प्रकोप झेल रहे लोग इसका लुत्फ उठाते दिखे। बता दें कि आंधी और वर्षा का सिलसिला शुक्रवार तक जारी रहने की संभावना जताई जा रही है। आइएमडी के अनुसार आज तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। साथ ही कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें होने से तापमान में गिरावट आएगी। पारा में कमी आने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। अगले तीन-चार दिनों तक दिन का तापमान 36 और 37 डिग्री और रात का तापमान 22 और 23 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा। 14 अप्रैल से फिर गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा।

दैनिक जागरण के 11 अप्रैल 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “वीडियो बनाने के लिए लाए तमंचे से चली गोली, बीसीए छात्र घायल” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि  कोतवाली क्षेत्र के मोहन नगर स्थित निजी कालेज के बीसीए का छात्र कार में गोली लगने से घायल हो गया। पांच छात्र इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बनाने जा रहे थे। तमंचा देखने के घायल छात्र ऋषभ दौरान गोली चलने • सौ. पुलिस से एक छात्र के कंधे में लग गई। छात्र का सिहानी गेट थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। साहिबाबाद कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर - आरोपित छात्र को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद किया है। तमंचा कहां से आया इसकी जानकारी पुलिस को नहीं लग सकी है। पुलिस के मुताबिक, बुधवार की शाम को सिहानी गेट थाना क्षेत्र के निजी अस्पताल से साहिबाबाद कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि मोहन नगर स्थित निजी कालेज का छात्र कंधे में गोली लगने से घायल हो गया। सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंची। जहां घायल छात्र की पहचान राजनगर एक्सटेंशन के बालमुकुंद सोसायटी के ऋषभ चौधरी के रूप में हुई। वह बीसीए प्रथम वर्ष का छात्र है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस जांच में सामने आया है कि ऋषभ अपनी कार से चार दोस्तों संग वीडियो बनाने के लिए जा रहे थे।

दैनिक जागरण के अंक में अगला प्रमुख समाचार “कमिश्नरेट को मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड में मिली 'ए प्लस' रैंकिंग” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड के मार्च की समीक्षा में 'ए प्लस' की रैंकिंग पाकर फिर परचम लहराया है। प्रदेश की सभी कमिश्नरेट में प्रथम स्थान लक्ष्मी सिंह, पुलिस तो जिलों की सूची आयुक्त जागरण में तीसरा स्थान पाया है। पुलिस आयुक्त ने टीम को सम्मानित करने की घोषणा की है। उधर, मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड में पुलिस विभाग 'की विभिन्न शाखा व इकाइयों की कार्रवाई से संबंधित 52 बिंदुओं पर समीक्षा के आधार पर रैकिंग जारी होती है। मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड से कमिश्नरेट और जिला पुलिस की समीक्षा की जाती है। 52 बिंदुओं के आधार पर मासिक रिपोर्ट जारी होती है। इसमें डायल 112 पीआरवी रिस्पांस टाइम, कुल प्राप्त शिकायतें व उनका निस्तारण 1090, आइजीआरएस जन सुनवाई, अग्नि सुरक्षा एनओसी जारी करना, आग से नुकसान का आकलन, महिला अपराध की कार्रवाई जैसे हत्या, दुष्कर्म, दहेज हत्या, अपहरण व पाक्सो एक्ट, अनुसूचित जाति व जनजाति से संबंधित अपराध जैसे दुष्कर्म, लंबित विवेचनाओं का विवरण, फरार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई, ईनामी बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई, गुंडा अधिनियम कार्रवाई, आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम, 34 पुलिस एक्ट के चालान, चरित्र प्रमाण पत्र, कर्मचारी सत्यापन, किरायेदार, पीजी सत्यापन, घरेलू सहायता सत्यापन, सीसीटीएनएस शिकायत, कार्यक्रम, प्रदर्शन अनुरोध, जूलूस अनुरोध, पोस्टमार्टम रिपोर्ट अनुरोध, विरोध, हड़ताल अनुरोध, डिटेल्स आफ विटनेस (सेशन कोर्ट), डिटेल्स आफ विटनेस (सब-ओर्डिनेट कोर्ट) के संबंध में अभियान चलाकर त्वरित कार्रवाई करना आदि। इसके आधार पर कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर को 'ए प्लस' की रैकिंग प्राप्त हुई। पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि आमजन को सुरक्षित माहौल प्रदान करने पर जोर है।

Noida News:

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

नोएडा न्‍यूज, 10 अप्रैल के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Tharsday 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:55 PM
bookmark

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 10 अप्रैल को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “कैबिनेट की मुहर के बाद तय होगा नए एक्सप्रेसवे का सफर, नोएडा और ग्रेनो के बीच बनेगा, सिंचाई विभाग से एनओसी लेने की प्रक्रिया शुरू” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा और ग्रेनो के बीच नया एक्सप्रेसवे बनाने का फैसला प्रदेश सरकार लेगी। इसका प्रस्ताव कैबिनेट में जाएगा। नोएडा प्राधिकरण ने परियोजना की जानकारी शासन और मुख्य सचिव को भेज दी है। मुख्य सचिव मनोज सिंह प्राधिकरण के अधिकारियों से परियोजना की जानकारी भी ले चुके हैं। कैबिनेट की मंजूरी से पहले यह तय किया जाएगा कि इसका निर्माण एनएचएआई से यूपी सरकार कराएगी या यूपीडा से। यमुना पुश्ता रोड पर प्रस्तावित इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में 4000 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत अनुमानित है। यहां पर अधिकतर जमीन सिंचाई विभाग की है। इसलिए सिंचाई विभाग की एनओसी हासिल करने की प्रक्रिया भी प्राधिकरण ने शुरू कर दी है।

एक्सप्रेसवे करीब 29 किमी लंबा बनेगा। बीच में दो जगहों पर इसे प्रमुख सड़कों से जोड़ा जाएगा। पहला रास्ता एक्सप्रेसवे पर चढ़ने और उतरने का सेक्टर-168 छपरौली के सामने से फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (एफएनजी) से दिया जाएगा। गाजियाबाद समेत एफएनजी किनारे बसे नोएडा के सेक्टर-63 तक के सेक्टरों को कनेक्टिविटी मिल जाएगी। सेक्टर-150 में 75 मीटर रोड पर एफएनजी को जोड़ा जाएगा। परियोजना से जुड़े प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए दो विकल्प रखे गए हैं। पहला यह कि छह लेन का एलिवेटेड रोड बनाया जाए और दूसरा जमीन पर आठ लेन की सड़क बनाई जाए।

इस नए एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद मौजूदा ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर वाहनों का दबाव कम होगा। दरअसल, जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन शुरू होने के बाद नोएडा-ग्रेनो के बीच वाहनों का दबाव बढ़ सकता है। इससे ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर सफर में दिक्कतें बढ़ सकती हैं। नय एक्सप्रेसवे का निर्माण सेक्टर-94 की तरफ से अंतिम निवास गोलचक्कर के आगे से शुरू होगा, जहां कालिंदीकुंज से आनेवाले दिल्ली और हरियाणा के ट्रैफिक को. इससे जोड़ने के लिए सड़क बनाई जाएगी। आगे इसे यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर से आने वाले दिल्ली के ट्रैफिक को जोड़ने के लिए महामाया फ्लाईओवर के जरिये कनेक्ट करने की तैयारी है।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “सीबीआई ने 3 घंटे तक दस्तावेज खंगाले, स्पोर्ट्स सिटी भी पहुंची” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा प्राधिकरण की स्पोर्ट्स सिटी परियोजना में सीबीआई की जांच तेज हो गई है। बुधवार को सीबीआई की टीम ने नोएडा प्राधिकरण पहुंच कर करीब 3 घंटे तक दस्तावेज खंगाले और नक्शे देखे। मौके पर सेक्टरों में जो जमीन आवंटित हुई है उस पर कितनी ग्रुप हाउसिंग बनी हैं, कितनी जमीन खाली पड़ी है, यह देखने को स्थलीय निरीक्षण करने गई।

टीम को जानकारी देने के लिए प्राधिकरण के अधिकारी भी साथ थे। मौके पर नक्शे के हिसाब से जमीन आवंटन और फिर किए गए टुकड़े सीबीआई टीम ने देखे। कई फाइलें भी टीम साथ लेकर गई। सीबीआई ने तीन बिल्डर समूह व अज्ञात प्राधिकरण अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में जिनाडु एस्टेट प्रा.लि., लॉजिक्स इंफ्रा डिवेलपर्स प्रा.लि. और लोटस ग्रीन्स और उनके निदेशकों को नामजद किया है। ये तीनों स्पोर्ट्स सिटी में प्लॉट लेने वाले लीड मेंबर थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीआई टीम ने इन बिल्डर समूह को आवंटित जमीन, फिर उनके नक्शे देखे। इसके बाद यह जानकारी ली कि किस बिल्डर ने मिले प्लॉट के कितने सब-डिवीजन किए हैं। इसके बाद बने प्लॉट पर नक्शे प्राधिकरण ने किन शर्तों के साथ पास किए। इस पूरी प्रक्रिया में कितने स्तर पर मंजूरी की दरकार होती है। टीम मौके पर सेक्टर-150, 78, 79 में गई। साथ ही नक्शों के हिसाब से मौके पर जानकारी ली।

Hindi News:

अमर उजाला ने 10 अप्रैल 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “होम्योपैथी इलाज से 15 सूनी गोद में गूंजी किलकारी” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-24 स्थित डॉ. डीपी रस्तोगी केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान संस्थान में 2023 में शुरू हुए इनफर्टिलिटी सेंटर से 15 महिलाओं का मां बनने का सपना पूरा हो पाया है। इन महिलाओं के पास इतने पैसे नहीं थे कि आईवीएफ सेंटर में मोटा खर्च कर इलाज शुरू करा सकें। इनकी सफलता के बाद से अन्य महिलाओं में भी उम्मीद जग गई है। अभी 250 से ज्यादा महिलाएं इनफर्टिलिटी सेंटर में इलाज करा रही हैं। अस्पताल की प्रभारी डॉ. प‌द्मालया रथ ने बताया कि सेंटर शुरू होने से अब तक 15 महिलाओं का मां बनने का सपना पूरा हुआ है। प्रत्येक बृहस्पतिवार को ओपीडी चलती है। इसमें कुल 25 से 35 महिलाएं आ रही हैं, जिनकी उम्र 35 से 40 साल के बीच है। इसको लेकर संस्थान में रिसर्च भी चल रही है।

कोविड के बाद लोगों का होम्योपैथी पर भरोसा बढ़ा है। संस्थान में कोविड के बाद ओपीडी बढ़ी है। वर्ष 2021-2022 में करीब 64 हजार मरीज आ रहे थे, जबकि अब यह आंकड़ा एक लाख से अधिक तक पहुंच गया है। राज्य सरकार के संचालित होम्योपैथी डिस्पेंसरी में भी मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है। यहां पर छह डिस्पेंसरी में 2023-24 में 67,563 मरीज इलाज के लिए पहुंचे, जबकि वर्ष 2024-25 में 71,408 मरीज पहुंचे। सबसे ज्यादा मरीज जिला अस्पताल में आए। जिला होम्योपैथी मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रीति सिंघल ने बताया कि अभी जिले में 12 डिस्पेंसरी हैं। इनमें आठ डॉक्टर हैं, हालांकि अभी दो डॉक्टर छुट्टी पर चल रहे हैं। इसलिए शासन से डॉक्टरों की मांग की गई है

Read this also- नोएडा का प्रत्‍येक समाचार, 9 अप्रैल के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 10 अप्रैल 2025 का प्रमुख समाचार “दिन में हीट वेव, रात में भी सता रही गर्मी, पारा 42 डिग्री पहुंचा” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि तेज धूप के साथ लू का प्रकोप दूसरे दिन भी जारी रहा। बुधवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस रहा। दिनभर हीट वेव चलने से लोग खुद को छाते या कपड़े से कवर करते नजर आए। वहीं अप्रैल माह में दिन के साथ रातें भी तेज गर्म हो रही हैं।

इस सीजन की सबसे गर्म रात बुधवार को दर्ज की गई। दिन के साथ रात में भी गर्मी कहर बरपा रही है। रात का तापमान अधिक होने की वजह से कूलर एसी ने ठंडक करना भी कम कर दिया है। आइएमडी के अनुसार 10 अप्रैल को भी दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं 11 अप्रैल को तेज हवाओं के साथ वर्षा या गरज के साथ बौछारें होने के आसार जताए हैं। वर्षा और तेज हवाएँ चलने से तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की जाएगी। तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट आने से अगले चार दिनों तक गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।

दैनिक जागरण के 10 अप्रैल 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “यमुना एक्सप्रेसवे पर कैंटर के अंदर मिला चालक का शव” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर बुधवार को खड़े कैंटर में संदिग्ध अवस्था चालक का शव मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर उनके स्वजन को जानकारी दी गई।

बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि यमुना एक्सप्रेसवे पर चपरगढ़ कट के पास एक कैंटर खड़ा है। उसमें एक व्यक्ति का शव है। पुलिस पहुंची तो देखा कि चालक सीट पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। गाड़ी में प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान 37. वर्षीय अमित कुमार निवासी गांधी विहार नार्थ वेस्ट दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि मृतक कैंटर का चालक है, जो अपनी गाड़ी को बुलंदशहर के झाझर से सामान भरकर दिल्ली के लिए लेकर जा रहा था। मृतक के स्वजन से पता चला है कि अमित को सांस से संबंधित बीमारी थी और संभवतः इसी कारण उसकी मौत हुई है। उसके पास से सांस लेने का नेबुलाइजर भी बरामद हुआ है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि मृतक के स्वजन ने अभी कोई शिकायत नहीं दी है।

दैनिक जागरण के अंक में अगला प्रमुख समाचार “पूर्व राष्ट्रीय एथलीट की हुई दुर्लभस्पाइन सर्जरी, अब पूरी तरह स्वस्थ” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि फोर्टिस अस्पताल ग्रेटर नोएडा की टीम ने दुर्लभ और जटिल टू-लेवल लंबर डिस्क रिप्लेसमेंट (स्पाइन) सर्जरी को सफलतापूर्वक पूरा किया। यह दुर्लभसर्जरी पूर्व भारतीय राष्ट्रीय पदक विजेता एथलीट हरपाल सिंह की हुई, जो अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक आंकड़ों के अनुसार, लंबर डिस्क रिप्लेसमेंट सर्जरी सभी स्पाइन सर्जरी के मुकाबले एक प्रतिशत से भी कम होती है। जब बात टू-लेवल लंबर डिस्क रिप्लेसमेंट की आती है तो यह पूरी दुनिया में 0.1 प्रतिशत से भी कम मामलों में की जाती है। भारत में अब तक केवल चार चिकित्सा केंद्रों ने इस जटिल प्रक्रिया को अंजाम दिया है और इससे पहले दिल्ली-एनसीआर के केवल तीन अस्पताल ही इसे करने में सक्षम थे। सर्जरी स्पाइन एंड आर्थोपेडिक सर्जरी के हेड डा. हिमांशु त्यागी के नेतृत्व में हुई। टीम में डा. मोहित शर्मा और डा. राजेश मिश्रा भी शामिल रहे। एनेस्थीसिया हेड डा. भूप सिंह, सर्जरी हेड डा. जगदीश चंदर ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 41 वर्षीय हरपाल सिंह जो कि पूर्व भारतीय राष्ट्रीय पदक विजेता एथलीट हैं, कई वर्षों से गंभीर कमर दर्द से परेशान थे। 2007 में एक स्पाइन सर्जरी के बावजूद उनकी स्थिति बिगड़ती गई। नई जांच में एल3-4 स्तर पर स्पाइनल अस्थिरता का पता चला। उनकी जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए विशेषज्ञों ने एल3-4 पर फ्यूजन और एल 4-5 तथा एल5-एसा पर कृत्रिम डिस्क ट्रांसप्लांट का निर्णय लिया। डा. हिमांशु त्यागी ने बताया कि इस प्रक्रिया में प्रमुख रक्त वाहिकाओं, पेट के अंगों और नसों को क्षति पहुंचने का जोखिम होता है, जिससे आंतरिक रक्तस्राव, लकवा या लंबे समय तक विकलांगता का खतरा रहता है। सर्जरी के बाद हरपाल सिंह अगले दिन से चलने में सक्षम हो गए और बिना किसी न्यूरोलाजिकल समस्या के चौथे दिन उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सीईओ व फैसिलिटी डायरेक्टर डा. प्रवीण कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पहली बार इस स्तर की सर्जरी प्रदान की है।

Noida News:

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।