Sunday, 20 April 2025

नोएडा हिन्‍दी खबर, 11 अप्रैल के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा…

नोएडा हिन्‍दी खबर, 11 अप्रैल के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 11 अप्रैल को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “धोखाधड़ी की जांच कराने ग्रैंड वेनिस मॉल पहुंची ईडी” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि बिल्डर प्रोजेक्ट के नाम पर निवेशकों से करोड़ों की धोखाधड़ी मामले की जांच के लिए बृहस्पतिवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम साइट-4 स्थित द ग्रैंड वेनिस मॉल पहुंची। ईडी की टीम ने मोंटू भसीन के कार्यालयों और दुकानों की तलाशी ली। दफ्तर में रखे कई दस्तावेज खंगाले और कुछ लोगों से पूछताछ भी की। टीम ग्रैंड वेनिस मॉल सहित, दिल्ली, गोवा में मोंटू भसीन के विभिन्न प्रोजेक्ट, दफ्तर, घरों पर धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जांच कर रही है। ईडी की जांच से पहले सतेंद्र भसीन की कंपनी भसीन इनफोटेक एंड इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित सभी खातों फ्रीज किया गया है।

ईडी सुबह सात बजे मॉल में जांच के लिए पहुंची। साथ में केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान भी थे। जानकारी मिलते ही स्थानीय कोतवाली टीम भी मौके पर पहुंची। मोंटू भसीन की कंपनी पर फ्लैट खरीदारों से करीब 40 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। ईडी की जांच कंपनी और उसके प्रमोटरों के खिलाफ घर खरीदारों की ओर से दर्ज कराई गई लगभग 40 एफआईआर से जुड़ी है। टीम के मॉल पहुंचने के बाद से मॉल के मालिक सतेंद्र भसीन उर्फ मोंटू भसीन का फोन लगातार बंद जा रहा है। उनकी तलाश जारी है। सतेंद्र भसीन को 4200 करोड़ के बाइक बोट घोटाले में पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा मेरठ (ईओडब्ल्यू) कर रही है। हालांकि उसे सुप्रीम कोर्ट से राहत प्राप्त है।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “संस्कृति और व्यापार का हब बनेगा नोएडा कन्वेंशन एंड हैबिटेट सेंटर, सेक्टर-94 में प्रस्तावित है, बोर्ड बैठक में सदस्यों की मंजूरी, पीपीपी मॉडल पर चलाने की तैयारी” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-94 में प्रस्तावित नोएडा कन्वेंशन एंड हैबिटेट सेंटर संस्कृति और व्यापार का हब बनेगा। नोएडा प्राधिकरण ने एक बार फिर निर्माण गतिविधि शुरू कराने की कवायद की है। इस बाबत बीती बोर्ड बैठक में मंजूरी दी गई है। अब शासन से आने वाले मिनट्स से इसका रास्ता खुलेगा। इसके बाद रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) समेत आगे की गतिविधि शुरू होंगी।

बताया जा रहा है कि शहर के प्रवेश द्वार पर बनने वाली यह इमारत दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर से भी बेहतर होगी। 2020 में इस परियोजना पर विवादों का ग्रहण लग गया। इस वजह से काम शुरू नहीं हो पाया। इसके बाद प्राधिकरण ने यह तय किया कि इस परियोजना पर वह पैसे नहीं खर्च करेगा। फिर इसे पब्लिक-प्राइवेट-पार्टनरशिप के मॉडल पर कराने का फैसला लिया गया। इसमें निर्माण समेत अन्य खर्च दूसरी कंपनी करेगी। हालांकि संचालन प्राधिकरण ही करेगा। इसमें प्राधिकरण को भी करीब 2000 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके अलावा निर्माण कंपनी अपने पैसे की वसूली फ्लैट, दुकान, होटल आदि बेचकर कर सकेगी। वहीं, राजस्व में भी प्राधिकरण का शेयर होगा।

Hindi News:

अमर उजाला ने 11 अप्रैल 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “बीमा की रकम हड़पने के लिए आरोपी पुत्र को नहीं मिली जमानत” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि जिला अदालत ने पिता की हत्या कर 50 लाख रुपये की जीवन बीमा पॉलिसी हड़पने के आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी है। सभी तथ्यों पर गौर करने के बाद न्यायालय ने कहा कि इस गंभीर अपराध में आरोपी को जमानत देने का कोई उचित आधार नहीं है।

बिहार किशनगंज गांव बोहरा के संतोष बोसक पर अपने पिता प्रकाश की हत्या करने का आरोप है। आरोपी ने खुद ही इस घटना की एफआईआर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ दर्ज करवाई थी। घटना 8 अगस्त 2024 की रात करीब 11:40 बजे की बताई गई थी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह और उनके पिता ट्रेन से डगजौर स्टेशन पहुंचे थे और वहां से पैदल घर लौट रहे थे। तभी कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। जिससे वह भाग गया और बाद में गांव वालों के साथ अपने पिता को लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि पुलिस जांच में यह कहानी संदिग्ध पाई गई थी। हालांकि गवाहों ने बताया कि संतोष ने स्वयं स्वीकार किया था कि उसने ही अपने पिता की हत्या की है। इन बयानों और परिस्थितियों को देखते हुए कोर्ट ने मामले को गंभीर प्रकृति का बताया। आरोपी की ओर से यह दलील दी गई कि वह निर्दोष है और पुलिस ने गलत व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वहीं अभियोजन पक्ष ने कहा कि आरोपी द्वारा अपने पिता की हत्या की गई है। सुनवाई के बाद अदालत ने आरोपी की जमानत खारिज की है।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 11 अप्रैल 2025 का प्रमुख समाचार “शाम होते ही धूल भरी आंधी व वर्षा ने बदला मौसम का मिजाज” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि  सुबह से दोपहर तक धूप से लोगों का बुरा हाल रहा, तो वहीं शाम ढलते ही धूल भरी आंधी और वर्षा ने मौसम ठंडा कर दिया। मौसम में बदलाव होते ही शाम को गर्मी से कुछ राहत मिली। बृहस्पतिवार को शाम छह बजे तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। जबकि सुबह से दोपहर तक अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह पिछले दिनों के तापमान से छह डिग्री सेल्सियस कम रहा। बता दें बृहस्पतिवार को दोपहर में तेज धूप से लोग परेशान थे। इसके बाद शाम होते ही तेज आंधी शुरू हो गई। देखते ही देखते कुछ देर बाद वर्षा शुरू हो गई। इससे मौसम खुशनुमा हो गया। कई दिनों से गर्मी का प्रकोप झेल रहे लोग इसका लुत्फ उठाते दिखे। बता दें कि आंधी और वर्षा का सिलसिला शुक्रवार तक जारी रहने की संभावना जताई जा रही है। आइएमडी के अनुसार आज तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। साथ ही कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें होने से तापमान में गिरावट आएगी। पारा में कमी आने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। अगले तीन-चार दिनों तक दिन का तापमान 36 और 37 डिग्री और रात का तापमान 22 और 23 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा। 14 अप्रैल से फिर गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा।

दैनिक जागरण के 11 अप्रैल 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “वीडियो बनाने के लिए लाए तमंचे से चली गोली, बीसीए छात्र घायल” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि  कोतवाली क्षेत्र के मोहन नगर स्थित निजी कालेज के बीसीए का छात्र कार में गोली लगने से घायल हो गया। पांच छात्र इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बनाने जा रहे थे। तमंचा देखने के घायल छात्र ऋषभ दौरान गोली चलने • सौ. पुलिस से एक छात्र के कंधे में लग गई। छात्र का सिहानी गेट थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। साहिबाबाद कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर – आरोपित छात्र को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद किया है। तमंचा कहां से आया इसकी जानकारी पुलिस को नहीं लग सकी है। पुलिस के मुताबिक, बुधवार की शाम को सिहानी गेट थाना क्षेत्र के निजी अस्पताल से साहिबाबाद कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि मोहन नगर स्थित निजी कालेज का छात्र कंधे में गोली लगने से घायल हो गया। सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंची। जहां घायल छात्र की पहचान राजनगर एक्सटेंशन के बालमुकुंद सोसायटी के ऋषभ चौधरी के रूप में हुई। वह बीसीए प्रथम वर्ष का छात्र है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस जांच में सामने आया है कि ऋषभ अपनी कार से चार दोस्तों संग वीडियो बनाने के लिए जा रहे थे।

दैनिक जागरण के अंक में अगला प्रमुख समाचार “कमिश्नरेट को मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड में मिली ‘ए प्लस’ रैंकिंग” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड के मार्च की समीक्षा में ‘ए प्लस’ की रैंकिंग पाकर फिर परचम लहराया है। प्रदेश की सभी कमिश्नरेट में प्रथम स्थान लक्ष्मी सिंह, पुलिस तो जिलों की सूची आयुक्त जागरण में तीसरा स्थान पाया है। पुलिस आयुक्त ने टीम को सम्मानित करने की घोषणा की है। उधर, मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड में पुलिस विभाग ‘की विभिन्न शाखा व इकाइयों की कार्रवाई से संबंधित 52 बिंदुओं पर समीक्षा के आधार पर रैकिंग जारी होती है। मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड से कमिश्नरेट और जिला पुलिस की समीक्षा की जाती है। 52 बिंदुओं के आधार पर मासिक रिपोर्ट जारी होती है। इसमें डायल 112 पीआरवी रिस्पांस टाइम, कुल प्राप्त शिकायतें व उनका निस्तारण 1090, आइजीआरएस जन सुनवाई, अग्नि सुरक्षा एनओसी जारी करना, आग से नुकसान का आकलन, महिला अपराध की कार्रवाई जैसे हत्या, दुष्कर्म, दहेज हत्या, अपहरण व पाक्सो एक्ट, अनुसूचित जाति व जनजाति से संबंधित अपराध जैसे दुष्कर्म, लंबित विवेचनाओं का विवरण, फरार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई, ईनामी बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई, गुंडा अधिनियम कार्रवाई, आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम, 34 पुलिस एक्ट के चालान, चरित्र प्रमाण पत्र, कर्मचारी सत्यापन, किरायेदार, पीजी सत्यापन, घरेलू सहायता सत्यापन, सीसीटीएनएस शिकायत, कार्यक्रम, प्रदर्शन अनुरोध, जूलूस अनुरोध, पोस्टमार्टम रिपोर्ट अनुरोध, विरोध, हड़ताल अनुरोध, डिटेल्स आफ विटनेस (सेशन कोर्ट), डिटेल्स आफ विटनेस (सब-ओर्डिनेट कोर्ट) के संबंध में अभियान चलाकर त्वरित कार्रवाई करना आदि। इसके आधार पर कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर को ‘ए प्लस’ की रैकिंग प्राप्त हुई। पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि आमजन को सुरक्षित माहौल प्रदान करने पर जोर है।

Noida News:

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post