Noida: मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे का करेंगे विरोध

New 3 6
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:35 PM
bookmark

नोएडा । युवा गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति ने ऐलान किया है कि उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(UP Cm Yogi Aditya Nath) के आगामी ६ जनवरी को गौतमबुद्धनगर के प्रस्तावित कार्यक्रम का विरोध किया जाएगा और उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे।

संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रविन्द्र भाटी ने कहा कि मिहिर भोज डिग्री कॉलेज में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा को लेकर जिस तरह भाजपा नेताओं व मुख्यमंत्री ने जातिवादी रंग दिया उससे गुर्जर समाज के लोगों में आक्रोश है। जिस तरह से प्रतिमा के नीचे गुर्जर शब्द को हटा दिया गया था उससे पूरे गुर्जर समाज का अपमान हुआ था। इसके अलावा अपने संबोधन के दौरान भी उन्होंने एक बार भी सम्राट मिहिर भोज के नाम के आगे गुर्जर शब्द का प्रयोग नहीं किया। इसके अलावा मेरठ की क्रांति धरा पर भी जाकर १८५७ क्रांति के जनक धनसिंह कोतवाल का नाम लिया और न ही किसी भी गुर्जर महापुरूष के नाम पर किसी स्टेशन व स्थान व शहर का नाम रखा है। श्री भाटी ने कहा कि दादरी प्रकरण में  आज तक मुख्यमंत्री ने गुर्जर समाज से माफी नहीं मांगी है। इसलिए संघर्ष समिति उनके प्रस्तावित दौरे का विरोध करेगी।

अगली खबर पढ़ें

Noida:मान्यता प्राप्त पत्रकारों का भी बनेगा आयुष्मान कार्ड

Untitled 2021 02 27t173929373 1614427901 e1716441615253
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:08 AM
bookmark

नोएडा। अब प्रदेश और जिला स्तर पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों और उनके परिवार को भी मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का लाभ मिलेगा। 7 दिसंबर, 2021 को शासन द्वारा लिए गए निर्णय के संबंध में सूचना निदेशक शिशिर की ओर से प्रदेश के सभी जिलों के सूचना कार्यालयों को पत्र भेजकर पत्रकारों से आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए गये हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी, 2022 है।

योजना के तहत आयुष्मान भारत योजना से आबद्ध निजी और सरकारी चिकित्सालयों में मान्यता प्राप्त पत्रकारों और उनके परिवारों को हर साल पांच लाख रुपए तक का मुफ्त उपचार मिलेगा। सूचना निदेशक ने अपने पत्र में कहा है सामाजिक, स्वास्थ्य सुरक्षा एवं  चिकित्सा सुविधा प्रदान किए जाने के उद्देश्य से मान्यता प्राप्त पत्रकारों एवं उनके परिवारों का डाटा मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत सम्मिलित किये जाने के लिए नेशनल हेल्थ अथॉरिटी, भारत सरकार को प्रेषित किया जाना है।जनपद स्तर पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों से उनके आवेदन पत्र एवं मान्यता कार्ड की छाया प्रति सहित सभी अभिलेख सूचना कार्यालयों में आयुष्मान भारत योजना के प्रारूप पर एक्सल शीट में सभी परिजनों का विवरण भरकर जमा करना अनिवार्य है। प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा जमा कराए गए आवेदन को जिला सूचना कार्यालय सत्यापित कर मुख्यालय को भेजेगा।

 इसके साथ ही जनपद स्तरीय प्रेस प्रतिनिधि के द्वारा एक्सल शीट पर भरे गए प्रारूप को सीधे ई-मेल  healthbeemaupinfo@gmail.com पर भेजा जाना अनिवार्य है। आवेदन पत्र भरकर भेजे जाने की अंतिम तिथि 10 जनवरी, 2022 है। जनपद गौतमबुद्धनगर में आठ सरकारी व 39 निजी चिकित्सालय योजना से आबद्ध हैं। योजना से जुडऩे पर मान्यता प्राप्त पत्रकार और उनके परिवार के सदस्य इन चिकित्सालयों में चिकित्सा सेवा का लाभ उठा सकेंगे।

अगली खबर पढ़ें

Noida:मॉडल शॉप व शराब की दुकानों की जांच

New 2 3
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Jan 2022 10:41 PM
bookmark

नोएडा। जनपद गौतमबुद्धनगर(Gautam Budh Nagar) में अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर राकेश बहादुर सिंह के द्वारा गठित टीम के सदस्यों ने कई स्थानों पर स्थित शराब की दुकानों व मॉडल शॉप का निरीक्षण किया।

प्रवर्तन अभियान में शामिल आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 गौरव चन्द क्षेत्र 2 रवि जायसवाल व प्रशिक्षु आबकारी निरीक्षक भूपेश कुमार सिंह द्वारा सेक्टर-22, सेक्टर-51, सलारपुर, हाजीपुर, गौर सिटी स्थित देशी विदेशी, बियर की दुकानों एवं मॉडल शॉप का सघन निरीक्षण एवं गोपनीय खरीददारी के द्वारा निर्धारित मूल्य पर बिक्री को सुनिश्चित किया गया।

वहीं बलराम सिंह आबकरी निरीक्षक क्षेत्र 3 द्वारा याकूबपुर, भंगेल, नयागांव, फेस टू, कार मार्केट में शराब की दुकानों की चेकिंग की गई और स्टॉक का सत्यापन किया गया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 राहुल कुमार सिंह द्वारा नई मंडी दादरी विदेशी, आमका मोड़ देशी, दादरी विदेशी, खेड़ा चोगानपुर विदेशी और बियर दुकानो पर गुप्त रूप से टेस्ट परचेस करायी गयी। इस दौरान दुकानों के आस पास शराब ना पिलाने के लिए भी विक्रेताओ को कड़े निर्देश दिए गए।