Noida: मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे का करेंगे विरोध

नोएडा । युवा गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति ने ऐलान किया है कि उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(UP Cm Yogi Aditya Nath) के आगामी ६ जनवरी को गौतमबुद्धनगर के प्रस्तावित कार्यक्रम का विरोध किया जाएगा और उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे।
संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रविन्द्र भाटी ने कहा कि मिहिर भोज डिग्री कॉलेज में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा को लेकर जिस तरह भाजपा नेताओं व मुख्यमंत्री ने जातिवादी रंग दिया उससे गुर्जर समाज के लोगों में आक्रोश है। जिस तरह से प्रतिमा के नीचे गुर्जर शब्द को हटा दिया गया था उससे पूरे गुर्जर समाज का अपमान हुआ था। इसके अलावा अपने संबोधन के दौरान भी उन्होंने एक बार भी सम्राट मिहिर भोज के नाम के आगे गुर्जर शब्द का प्रयोग नहीं किया। इसके अलावा मेरठ की क्रांति धरा पर भी जाकर १८५७ क्रांति के जनक धनसिंह कोतवाल का नाम लिया और न ही किसी भी गुर्जर महापुरूष के नाम पर किसी स्टेशन व स्थान व शहर का नाम रखा है। श्री भाटी ने कहा कि दादरी प्रकरण में आज तक मुख्यमंत्री ने गुर्जर समाज से माफी नहीं मांगी है। इसलिए संघर्ष समिति उनके प्रस्तावित दौरे का विरोध करेगी।
अगली खबर पढ़ें
नोएडा । युवा गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति ने ऐलान किया है कि उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(UP Cm Yogi Aditya Nath) के आगामी ६ जनवरी को गौतमबुद्धनगर के प्रस्तावित कार्यक्रम का विरोध किया जाएगा और उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे।
संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रविन्द्र भाटी ने कहा कि मिहिर भोज डिग्री कॉलेज में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा को लेकर जिस तरह भाजपा नेताओं व मुख्यमंत्री ने जातिवादी रंग दिया उससे गुर्जर समाज के लोगों में आक्रोश है। जिस तरह से प्रतिमा के नीचे गुर्जर शब्द को हटा दिया गया था उससे पूरे गुर्जर समाज का अपमान हुआ था। इसके अलावा अपने संबोधन के दौरान भी उन्होंने एक बार भी सम्राट मिहिर भोज के नाम के आगे गुर्जर शब्द का प्रयोग नहीं किया। इसके अलावा मेरठ की क्रांति धरा पर भी जाकर १८५७ क्रांति के जनक धनसिंह कोतवाल का नाम लिया और न ही किसी भी गुर्जर महापुरूष के नाम पर किसी स्टेशन व स्थान व शहर का नाम रखा है। श्री भाटी ने कहा कि दादरी प्रकरण में आज तक मुख्यमंत्री ने गुर्जर समाज से माफी नहीं मांगी है। इसलिए संघर्ष समिति उनके प्रस्तावित दौरे का विरोध करेगी।
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें






