Wednesday, 23 October 2024

Greater Noida: गोल चक्करों पर ट्रैफिक लाइट व कैमरे लगाये जाएं

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा । फैडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूएज ग्रेटर नोएडा ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण(Greater Noida Authority)  के मुख्य कार्यपालक…

Greater Noida: गोल चक्करों पर ट्रैफिक लाइट व कैमरे लगाये जाएं

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा । फैडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूएज ग्रेटर नोएडा ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण(Greater Noida Authority)  के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेन्द्र भूषण (Chief Executive Officer Narendra Bhushan) से मांग की है कि सूरजपुर से लेकर कासना के मध्य जो भी गोल चक्कर है उन पर ट्रैफिक लाइट व कैमरे लगाये जाएं। पीक ऑवर्स में यहां अक्सर जाम की स्थिति रहती है।  फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर व महासचिव दीपक कुमार भाटी के नेतृत्व में फेडरेशन ऑफ आर0डब्ल्यू0ऐज़ ग्रेटर नोएडा के 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्यकार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण से मिला और एक दस सूत्रीय ज्ञापन उनको सौपा। जिसमें ग्रेटर नोएडा से नोएडा के मध्य मेट्रो चलवाने,सूरजपुर से कासना के मध्य गोलचक्करों पर ट्रैफिक सिग्नल व कैमरों की व्यवस्था ,ओ0टी0एस स्कीम,आवासीय मकानों के एफ 0ए 0आर बढ़वाने ,अवैध रूप से पेड़ो के कटान पर कार्यवाही,प्लानिग विभाग द्वारा नियमो का पालन न करना ,आर0डब्ल्यू0ए  को मान्यता,आवारा कुत्तों व बंदरो की व्यवस्था करने तथा फैडरेशन ने इसके अलावा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-20 व सेक्टर-03 की टूटी हुई सड़कों को ठीक करवाने, ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36, 37 सिग्मा-1, 2, 34, ओमिक्रॉन-1, 3, ज्यू-1, 2, 3, म्यू-1, 2, ईटा, डेल्टा-3 आदि में सामुदायिक भवनों का निर्माण व पार्कों में ओपन जिम बनवाने की मांग भी की है।

मुख्यकार्यपालक अधिकारी ने फेडरेशन को सभी विषयों पर गंभीरता से कार्य करने का आश्वासन दिया गया।
इस मौके पर देवराज नागर, आलोक नागर तिलकराम भाटी उपस्थित रहे।

Related Post