Thursday, 7 November 2024

Bike Boat Scam झूठा प्लान बताकर लगा दिया लाखों रुपये का चूना

Bike Boat Scam / ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। गौतमबुद्धनगर सहित देश भर के कई राज्यों में 15000 करोड़ रुपए का…

Bike Boat Scam झूठा प्लान बताकर लगा दिया लाखों रुपये का चूना

Bike Boat Scam / ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। गौतमबुद्धनगर सहित देश भर के कई राज्यों में 15000 करोड़ रुपए का घोटाला करने वाली बाइक बोट कंपनी के हाथों की गई ठगी का एक और बड़ा मामला सामने आया है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की जिसके बाद पीडि़त न्यायालय की शरण में गया। कोर्ट के आदेश पर कंपनी मालिक सहित लगभग 49 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Bike Boat Scam

मूलरूप से राजेंद्रपुरम, मवाना रोड, मेरठ निवासी दीपक चौधरी ने बताया कि उसने गर्वित इन्नोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड कंपनी (बाइक बोट) में कर्ताधर्ता द्वारा बताए गए प्लान के अनुसार कंपनी में 4 लाख, 34 हजार निवेश किए थे। कंपनी के सीएमडी संजय भाटी व उसके सहयोगियों ने बताया कि 62100 रुपए निवेश करने पर 12 माह तक 9765 प्रतिमाह मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी में 9 बाइक लगाने के लिए 558900 निवेश करने पर प्रत्येक माह 1 लाख, 6 हजार, 245 रूपये 12 माह तक दिए जाएंगे।

बाइक लगवाने के नाम पर पैसों की वसूली

आरोपियों ने बताया कि कंपनी में अन्य किसी व्यक्ति की बाइक लगवाने पर 110 अंक के रूप में 2295 रुपए तथा डायरेक्ट इनकम के रूप में 4590 रुपये अतिरिक्त बोनस 12 माह तक दिया जाएगा। दीपक चौधरी ने बताया कि आरोपियों के झांसे में आकर उसने 4 लाख 34 हजार 700 रूपये एनईएफटी के माध्यम से गर्वित इन्नोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड कंपनी में ट्रांसफर कर दिये। ट्रांसफर करने के पश्चात भी उसे निवेश की गई धनराशि पर कोई पैसा नहीं दिया गया। उन्होंने जब कंपनी प्रबंधकों से बातचीत की तो उन्हें 516224 सौ रुपए का चेक दे दिया। उन्होंने जब इस चेक को अपने खाते में लगाया तो बैंक ने लेने से मना कर दिया कि उपरोक्त बैंक के चेक आरबीआई ने लेने से मना कर दिया है।

दादरी कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा

पीड़ित ने गर्वित इनोवेटिव प्रोमोटर्स लि पता ग्राम चिती, प्लाट नं. 1, ग्रेटर नोएडा, जिला गौतमबुद्धनगर, संजय भाटी पुत्र रतन सिंह भाटी (सीएमडी), सचिन भाटी पुत्र रतन सिंह भाटी, आदेश भाटी पुत्र गिरिराज सिंह, विदेश भाटी पुत्र गिरिराज सिंह, श्रीमती दीप्ति बहल पत्नी संजय भाटी, पवन भाटी पुत्र रतन भाटी, करनपाल पुत्र केहरी सिंह (हस्ताक्षर अधिकारी / निदेशक), बबीता देवी पत्नी करनपाल सिंह, विजयपाल कसाना (प्रफैंचाइजी हैड), राजेश भारद्वाज (निदेशक), भूदेव सिंह पुत्र विक्रम सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र विक्रम सिंह, लोकेन्द्र सिंह पुत्र सरदार सिंह, बी.एन. तिवारी, विजेंदर सिंह उर्फ हुड्डा, अमित सिरोही, जितेन्द्र सिरोही, विरेन्द्र मलिक, रीता चौधरी, मनोज चौधरी, विनोद कुमार सिवाच, विशाल कुमार, राजेश भारद्वाज, धु्रव भारद्वाज, बलवन्त, तरुण शर्मा, नदीम फारूख, संजय गोयल, देव राठौर, ललित कुमार, रोहित भाटी, हरीश कुमार, राजकुमारी देवी, बबीता देवी, नागेन्द्र कुमार, रविन्द्र वर्मा, रेखा रानी, जोगिन्दर अवाना, सुनील कुमार प्रजापति, धर्मेन्द्र राजपूत, प्रिंयका देवी, बृजमोहन, शखा विश्वास, ससाली, विनोद चौहान, रिंकू मित्तल, अतुल ठाकुर, वीके शर्मा व 50 अन्य के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर थाना दादरी में मुकदमा दर्ज किया गया है। Bike Boat Scam

बड़ी खबर : वर्ष 2026 से चलने लगेेगी पॉड टैक्सी, खर्च होंगे 631 करोड़ रूपए

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post