Saturday, 2 December 2023

Gr Noida news : पैसे मांगना पड़ा भारी, बंधक बनाकर पीटा

    ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। थाना बीटा-2 क्षेत्र के ए-10 बीटा-2 स्थित शीतल पीजी में नौकरी करने वाला एक…

    ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। थाना बीटा-2 क्षेत्र के ए-10 बीटा-2 स्थित शीतल पीजी में नौकरी करने वाला एक युवक अपना बकाया वेतन लेने पहुंचा तो उसे मोबाइल चोरी के आरोप में घर में बंधक बनाकर जमकर पीटा गया और उसे बस स्टैंड पर फेंक दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

       गौरतलब है कि पीजी मालिक मुकेश और पीजी संचालक ने अपने दो बेटों और दो दोस्तों के साथ मिलकर मुकेश को रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं उसे कार में डालकर बस स्टैंड के पीछे फैंक दिया। उसने घटना की सूचना परिवार वालों को दी। पुलिस की मदद से परिवार वालों ने पीडि़त को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पीडि़त परिवार की तहरीर पर मारपीट करने और बंधक बनाने के आरोप में प्रिंस, शीतल, राजेश व राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

Related Post