Monday, 17 February 2025

Greater Noida : चकमा देकर भाग रहा था इनामी बदमाश, पुलिस ने लंगड़ा कर भेजा सही ठिकाने पर

Greater Noida (चेतना मंच)। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा शातिर बदमाशों व गैंगस्टर के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लगातार…

Greater Noida : चकमा देकर भाग रहा था इनामी बदमाश, पुलिस ने लंगड़ा कर भेजा सही ठिकाने पर

Greater Noida (चेतना मंच)। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा शातिर बदमाशों व गैंगस्टर के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लगातार कड़ी कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है। आए दिन हो रही मुठभेड़ों के दौरान बदमाशों को गिरफ्तार कर उन्हें सही ठिकाने भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार की रात थाना ईकोटेक 3 पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश पर गैंगस्टर एक्ट में वांछित चलने के कारण बागपत से 10 हजार रूपये का इनाम घोषित था।

Greater Noida News

सेंट्रल जोन के एडीसीपी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि थाना ईकोटेक 3 पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सूरजपुर से जुनपत की ओर जाने वाले मार्ग पर पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार भाग निकला। पीछा करने पर उसने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश के पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया।

एक लाख रुपये में बेचा था चोरी का कैंटर

एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पहचान इंतजार पुत्र रमजान निवासी कासिमपुर खेड़ी थाना रमाला जिला बागपत के रूप में हुई। पकड़े गए इंतजार ने बताया कि उसने गत 12 /13 जुलाई की रात्रि को थाना ईकोटेक 3 क्षेत्र से एक कैंटर चोरी किया था। इस कैंटर को उसने एक लाख रुपये में बेच दिया था।

Greater Noida

एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए इंतजार कि जब अपराधिक कुंडली खंगाली गई तो उसके खिलाफ जनपद बागपत के विभिन्न थानों में 11, मुजफ्फरनगर, मेरठ, जनपद गौतमबुद्धनगर के बादलपुर, बिसरख में कई मुकदमे दर्ज मिले। आरोपी के पास से दिल्ली से चोरी की गई बाइक, तमंचा, कारतूस व कैंटर बिक्री के 78 हजार रूपए बरामद हुए हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। Greater Noida

Nuh Danga : नूंह दंगों के बाद एक नाम के कारण उभरते हुए शहर का हो रहा है बेड़ा गर्क

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post