Greater Noida ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे में स्थित एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर भस्म हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग की घटना से आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया।
Greater Noida
जानकारी के अनुसार, सूरजपुर कस्बे के लखनावली मोड पर स्थित मार्किट की एक दुकान में आज दोपहर करीब दो बजे अचानक आग लग गई। बताया जाता है कि दुकान को गोदाम के रुप में प्रयोग किया जाता था। दुकान में आग लगने से मार्किट में अफरा तफरी का माहौल बन गया। जिस दुकान में यह आग लगी, उस दुकान के अगल बगल स्थित दुकानदार भी सचेत हो गए और अपनी अपनी दुकान के सामान की सेफ्टी में जुट गए।
जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। उक्त अग्निकांड में कोई जनहानि की सूचना नहीं है।
Noida News : नोएडा के प्रसिद्ध बाज़ार अट्टा मार्केट में भाई भाई में भीषण संघर्ष
Greater Noida News : अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, लंबे समय से कर रहे थे तस्करी
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।