Site icon चेतना मंच

Greater Noida: बिना वर्दी ड्यूटी आए तो सफाई कर्मी की खैर नहीं

Greater Noida

Greater Noida

Greater Noida :  ग्रेटर नोएडा की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम ने को ठेकेदारों, सुपरवाइजरों व सफाईकर्मियों की बैठक ली। एसीईओ ने बैठक में निर्देश दिए कि साफ-सफाई का कार्य सुबह छह बजे से शुरू करें। सभी कर्मियों को आठ घंटे कार्य करना अनिवार्य है। एसीईओ ने ठेकेदारों व सुपरवाइजरों को निर्देश दिए कि कोई भी सफाई कर्मी बिना वर्दी के ड्यूटी पर नहीं आएगा। वर्दी सभी के लिए अनिवार्य है।

Greater Noida

एसीईओ ने सुपरवाइजरों को निर्देश दिया कि जिस एरिया में जितने सफाई कर्मी तैनात किए गए हैं, उनकी प्रतिदिन उपस्थिति सुनिश्चित करें। बिना बताए ड्यूटी से गायब रहने वाले कर्मचारियों के वेतन काटे जाएंगे। एसीईओ ने कहा कि ग्रेटर नोएडा को और स्वच्छ बनाने के लिए प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी खुद तमाम स्तर से प्रयास कर रही हैं। हम सभी को उनके प्रयास से जुड़कर शहर को स्वच्छता के पहले पायदान पर ले जाना है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने ग्रेटर नोएडावासियों से भी स्वच्छता की मुहिम से जुड़ने और साफ-सुथरा शहर बनाने में सहयोग की अपील की। इससे पहले एसीईओ ने विभागीय अधिकारियों के साथ भी बैठक की और साफ-सफाई से जुड़े कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस बैठक में ओएसडी रजनीकांत, वरिष्ठ प्रबंधक उत्सव निरंजन, प्रबंधक सुरेंद्र भाटी, डॉ. उमेश चंद्र, सहायक प्रबंधक गौरव बघेल व मनोज चौधरी आदि मौजूद रहे।

Greater Noida: एसीईओ मेधा रूपम ने ठेकेदार पर लगाया 50 हजार का जुर्माना

Greater Noida: सावधान ! कहीं आप ठग न लिए जाएं, सक्रिय हैं ठगों का एक नया गिरोह

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version