Saturday, 18 May 2024

Greater Noida: एसीईओ मेधा रूपम ने ठेकेदार पर लगाया 50 हजार का जुर्माना

Greater Noida:  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर एसीईओ मेधा रूपम ने अल्फा टू, बीटा टू…

Greater Noida: एसीईओ मेधा रूपम ने ठेकेदार पर लगाया 50 हजार का जुर्माना

Greater Noida:  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर एसीईओ मेधा रूपम ने अल्फा टू, बीटा टू व गामा टू में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। सफाई व्यवस्था संतोजनक न मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई और कॉन्ट्रैक्टर पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। एसीईओ ने सभी ठेकेदारों को साफ-सफाई के कार्य में लापरवाही न करने और तीन बार चेतावनी नोटिस जारी करने के बाद ब्लैक लिस्ट किए जाने की भी चेतावनी दी। बिना बताए ड्यूटी से गायब रहने पर 13 कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने की निर्देश दिए।

Greater Noida

शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने एसीईओ मेधा रूपम को सेक्टरों का नियमित रूप से निरीक्षण करने को कहा है। एसीईओ मेधा रूपम ने इसकी शुरुआत कर दी है। शनिवार को ग्रेटर नोएडा के प्रमुख मार्केट जगत फार्म का निरीक्षण करने के बाद सोमवार को एसीईओ ने आवासीय सेक्टर गामा टू, बीटा टू और अल्फा टू का निरीक्षण किया। सेक्टर गामा टू में निरीक्षण के दौरान सफाईकर्मियों की संख्या कम पाई गई। सुबह 10 बजे तक सड़कों के किनारे कूड़ा पाया गया। कूड़ा उठाने वाले वाहन भी नहीं मिले। जितने सफाई कर्मियों की तैनाती है, उतने नहीं मिले। कॉन्ट्रैक्टर का सुपरवाइजर भी अनुपस्थित मिला, जिसके चलते मैसर्स साईंनाथ सेल्स एंड सर्विस प्रा. लि. पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। सेक्टर गामा टू व बीटा टू में निरीक्षण के दौरान बिना बताए ड्यूटी से गायब रहने पर एक सुपरवाइजर समेत 13 सफाई कर्मियों के वेतन काटने के आदेश दे दिए गए हैं।

कॉन्ट्रैक्टरों को इन कर्मियों के वेतन काटने के पश्चात प्राधिकरण को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं। एसीईओ ने कॉन्ट्रैक्टरों व सुपरवाइजरों से सभी सफाईकर्मियों की रोजाना उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सेक्टर बीटा टू में निरीक्षण के दौरान सब्जी मंडी स्थल की सफाई समय पर नहीं मिली, जिस पर एसीईओ ने मंडी की तत्काल सफाई कराने और रोजाना सुबह 6 बजे से सफाई के कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। एसीईओ ने सभी सफाई कर्मियों को वर्दी पहनाकर ही सफाई कार्य में लगाने और सभी सफाईकर्मियों की उपस्थिति रोजाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। लापरवाही करने पर वेतन काटने की भी चेतावनी दी।

एसीईओ मेधा रूपम ने चेतावनी दी है कि सफाई कार्यों में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तीन नोटिस देने के बाद संबंधित कंपनी को काली सूची में डाल दिया जाएगा। एसीईओ ने नियमित रूप से सेक्टरों का निरीक्षण करने की जानकारी दी है। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ प्रबंधक उत्सव निरंजन व सहायक प्रबंधक गौरव बघेल भी मौजूद रहे।

Greater Noida: सावधान ! कहीं आप ठग न लिए जाएं, सक्रिय हैं ठगों का एक नया गिरोह

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post