Saturday, 21 September 2024

Greater Noida News : प्राधिकरण को 132 करोड़ रुपये का राजस्व होगा प्राप्त

  Greater Noida News :  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा चार एफएआर वाले चार वाणिज्यिक भूखंड की योजना के ई ऑक्शन…

Greater Noida News : प्राधिकरण को 132 करोड़ रुपये का राजस्व होगा प्राप्त

 

Greater Noida News :  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा चार एफएआर वाले चार वाणिज्यिक भूखंड की योजना के ई ऑक्शन की कार्यवाही सोमवार को समाप्त की गई। कल कुल चार भूखंडों का ऑक्शन किया गया इससे कुल14849 वर्ग मीटर जमीन का आवंटन किया गया जिससे केवल 132 करोड रुपए का राजस्व प्राधिकरण को प्राप्त होगा इन 4 भूखंडों के लिज रेट के रूप में प्राधिकरण को 36.26 करोड रुपए प्राप्त होंगे। इस तरह प्राधिकरण को कुल 168 करोड़ रुपए की आमदनी होगी।

Greater Noida News :

 

90 दिनों में एकमुश्त प्राप्त होगी धनराशि

प्राधिकरण को यह धनराशि 90 दिन में एकमुश्त प्राप्त हो जाएगी। जिन चार भूखंडों का आवंटन किया गया है उनमें से एक भूखंड C3, delta-1 का 3600 वर्ग मीटर का भूखंड 1.04 लाख रुपए प्रति वर्ग मीटर कि दर से बिका है। इसका रिजर्व प्राइस 82500 रुपए प्रति वर्गमीटर रखा गया है। इससे प्राधिकरण को 37.71 करोड रुपए के राजस्व की प्राप्ति होगी। इस भूखंड को एवेन्यू सुपरमार्ट ने खरीदा है। इसी तरह सी 2 पाई वन का 2500 वर्ग मीटर का प्लॉट 19.31 करोड रुपए में बिका है। इसे गोविंद हाउसिंग ने खरीदा है। सी 2 पाई 1 स्थित 4374 वर्ग मीटर का प्लॉट नितिन बंसल ने 37.08 करो रुपए में खरीदा इसका एरिया 4375 वर्ग मीटर है।

वाणिज्यिक निवेशकों के लिए भी बना हुआ है प्रमुख केंद्र

इस बार में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सीईओ ऋतु महेश्वरी का कहना है कि एकमुश्त भुगतान के विकल्प पर हुए ई ऑक्शन से साबित होता है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण न सिर्फ औद्योगिक निवेश बल्कि वाणिज्यिक निवेशकों के लिए भी प्रमुख केंद्र बना हुआ है।

Kane Williamson: श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला में विलियमसन, साउदी को जगह नहीं, आईपीएल टीमों से जुड़ेंगे

Related Post1