Monday, 23 September 2024

कारपेंटर ने घर से हजारों का सामान किया चोरी, हुआ फरार

ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। फ्लैट पर वुडवर्क का काम करने आए कारपेंटर व उसके साथियों ने हजारों रुपये का सामान…

कारपेंटर ने घर से हजारों का सामान किया चोरी, हुआ फरार

ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। फ्लैट पर वुडवर्क का काम करने आए कारपेंटर व उसके साथियों ने हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। साथ ही बच्‍चों की तबीयत खराब होने के नाम पर 25000 रुपये भी मांग कर ले गए। गृह स्वामी ने थाना बीटा-2 में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पार्श्‍वनाथ प्लैटिनम स्वर्ण नगरी में रहने वाले प्रमोद कुमार सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने अपने फ्लैट पर वुडवर्क का काम करने के लिए प्लंबर सोनू यादव से अच्छा कारपेंटर भेजने के लिए कहा था। सोनू यादव के कहने पर उसने रोहतास सिंह व समीर को बुड वर्क करने का काम दिया था। प्रमोद कुमार सिंह के मुताबिक समीर व रोहतास ने अपने बच्चों की तबीयत खराब होने का बहाना कर उनसे 25000 रुपये ले लिए। बीते 8 अक्टूबर को समीर व रोहतास सिंह ने उनसे 3500 रुपये का हार्डवेयर का सामान मंगवाया था, नौ अक्टूबर को समीर व रोहतास सिंह एक अन्य मजदूर प्रतिदिन की भांति उनके फ्लैट पर काम करने के लिए आए। शाम के समय तीनों लोग फिटिंग के समान को चोरी कर ले गए। शक होने पर उन्होंने जब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो तीनों आरोपी उनके फ्लैट से फिटिंग का सामान चोरी कर ले जाते हुए दिखाई दिए। प्रमोद कुमार सिंह ने सोनू यादव, रोहताश सिंह, समीर, नवसाद आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

जेवरात, नगदी, लैपटॉप पर किया हाथ साफ

नोएडा पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए चोर आए दिन आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। चोरों ने दिनदहाड़े अलग-अलग स्थान पर चोरी की दो वारदातों को अंजाम देकर जेवरात, नगदी, लैपटॉप व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया।

सेक्टर-27 में रहने वाले सत्येंद्र कुमार ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह 12 अक्टूबर को दोपहर 1:00 बजे अपने घर से सूरजपुर गया था। शाम को जब वापस लौटा तो उसे मुख्य दरवाजे का ताला कुंडी टूटी हुई मिली। घर के भीतर जाने पर अल्मारी का लॉक भी टूटा हुआ मिला। उन्होंने जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि चोर अल्मारी के लॉकर में रखी दो सोने की अंगूठी, 110000 रुपए व अन्य सामान चोरी कर ले गए हैं। पीडि़त की शिकायत पर थाना सेक्टर-20 पुलिस ने मामला दर्ज का जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं थाना सूरजपुर में कस्बे में रहने वाले विजेंद्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रात्रि के समय चोर ने उसके कमरे से दो लैपटॉप दो मोबाइल फोन लैपटॉप चार्जर हाथ घड़ी क्रेडिट कार्ड पैन कार्ड अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

कंपनी से हैंडीक्राफ्ट का सामान चोरी

नोएडा की कंपनी से कूड़ा उठाने वाले दो लोगों ने कंपनी में बनने वाले हैंडीक्राफ्ट के समान को चोरी कर लिया। चोरी की यह पूरी घटना कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कंपनी मालिक ने दो आरोपियों के खिलाफ थाना फेस-3 में मुकदमा दर्ज कराया है।

सेक्टर-64 स्थित निर्माण डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक सुबोध चड्ढा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनकी कंपनी पीतल का हैंडीक्राफ्ट और फर्नीचर का सामान बनाती है। कंपनी की साफ सफाई में कूड़ा उठाने का कार्य अरबाज और खालिद करते हैं। दोनों अपने ट्रैक्टर और रेहड़ी से कंपनी के अंदर से कूड़ा उठाते हैं। 29 अगस्त को आरोपी कंपनी का कूड़ा उठाने के लिए ट्रैक्टर लेकर आए थे। कूड़ा उठाने के दौरान इन्होंने पीतल का पैनल व अन्य सामान चोरी कर लिया। कुछ समय बाद जब पैनल का समान गायब होने की जानकारी मिली तो सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की गई, सीसीटीवी फुटेज में अरबाज और खालिद पैनल और अन्य सामान चोरी करते हुए दिखाई दिए। दोनों आरोपी पैनल में अन्य सामान को ट्रैक्टर में भरकर ले जाते हुए दिख रहे हैं।

15 पुलिस कर्मी होंगे निलंबित, ड्यूटी के दौरान इकाना स्टेडियम में देख रहे थे मैच

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1