Greater Noida News : थाना बीटा-2 में एक किशोरी ने एक युवक के खिलाफ अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। किशोरी ने कुछ दिन पूर्व ही युवक द्वारा पैसे न लौटाए जाने की शिकायत पुलिस से की थी।
गामा प्रथम सेक्टर में रहने वाली पल्लवी (काल्पनिक नाम) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी एक माह पूर्व प्रिंस चौधरी नामक युवक से मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच फोन पर बातें होने लगी। 22 अगस्त को प्रिंस चौधरी ने उससे 7 हजार रुपये मांगे, जिन्हें अगले दिन लौटाने को कहा।
Greater Noida News in Hindi
किशोरी ने यूपीआई के माध्यम से दिए थे पैसे
Greater Noida News : उसने यूपीआई के माध्यम से प्रिंस के अकाउंट में 6,800 रुपये ट्रांसफर कर दिए। कई दिन बीतने के बाद भी प्रिंस ने उसके पैसे नहीं लौटाए, तो उसने थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस अधिकारी द्वारा फोन करने पर प्रिंस ने उसके पैसे लौटा दिए।
पल्लवी का आरोप है कि गलत 29 अगस्त को वह अल्फा-2 सेक्टर से गुजर रही थी। इस दौरान एक कार में सवार प्रिंस चौधरी व उसके साथी ने उसकी स्कूटी जबरन रुकवा ली। इसके बाद प्रिंस ने उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
Greater Noida News Today : घर में घुसकर मचाया उत्पात, महिलाओं के कपड़े फाड़े
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।