Monday, 25 November 2024

Greater Noida News : शराब तस्करी को लेकर आबकारी विभाग अलर्ट, चेकिंग के दौरान जप्त की लाखों रुपए की अंग्रेजी शराब

Greater Noida News ::- अमन भाटी : जिले में शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग…

Greater Noida News : शराब तस्करी को लेकर आबकारी विभाग अलर्ट, चेकिंग के दौरान जप्त की लाखों रुपए की अंग्रेजी शराब

Greater Noida News ::- अमन भाटी : जिले में शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग अलर्ट मोड पर है। थाना जारचा पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई से भारी मात्रा में हरियाणा मार्का ब्रांड की शराब बरामद की है। बरामद की गई शराब की कीमत लगभग  लाखों रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त किए जाने वाली कार को भी जप्त कर लिया है।

चेकिंग के दौरान शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

थाना जारचा पुलिस द्वारा 29 मई को खटाना की नहर पर चेकिंग की जा रही थी। लोकल इंटेलिजेन्स के द्वारा मिली गोपनीय सूचना के आधार पर चैकिंग के दौरान  3 शराब तस्करों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने संदीप, कल्लू, महेंद्र को गिरफ्तार किया है। सन्दीप पुत्र बिरखाराम मूल रूप से पालवा थाना उचाना हरियाणा का रहने वाला है। आरोपी कल्लु सिंह पुत्र  हरिसिंह मूल रूप से ग्राम आसेपुर थाना नोगांवा अमरोहा का रहने वाला है। महेन्द्र सिंह पुत्र  रामलाल मूल रूप से ग्राम नाजुरपुर कलां  थाना नौगावां अमरोहा का रहने वाला है।

शराब तस्करी में प्रयुक्त कार हुई जप्त

थाना जारचा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 280 बोतल (कीमत करीब 1 लाख 50 हजार) अवैध अंग्रेजी शराब चंडीगढ मार्का मय 1 कार ग्राण्ड आई 10 व 2 फर्जी नम्बर प्लेट बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों को हटाना की नहर के पास से गिरफ्तार किया है। थाना जारचा पुलिस ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से अवैध शराब बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त की गई कार को जप्त कर लिया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Noida News: भाजपा से लोकसभा का टिकट चाहिए तो पास करो ट्रिपल टेस्ट !

Related Post