Tuesday, 3 December 2024

प्रदूषण का अटैक : गौतमबुद्ध नगर के सरकारी दफ्तरों में कामकाज का बदला समय

Greater Noida News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों का हाल दिन-ब-दिन बद से बदत्तर होता नजर आ रहा…

प्रदूषण का अटैक : गौतमबुद्ध नगर के सरकारी दफ्तरों में कामकाज का बदला समय

Greater Noida News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों का हाल दिन-ब-दिन बद से बदत्तर होता नजर आ रहा है। राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण का स्तर लगातार गंभीर स्थिति में बना हुआ है। ऐसे में लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली की बिगड़ती स्थिति देखकर सरकार की ओर से स्कूलों को बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं। राजधानी के हालात देखकर गौतमबुद्ध नगर जिले में भी प्रदूषण की स्थिति पर विचार करते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के स्टेज IV को 18 नवंबर सुबह 8 बजे से लागू कर दिया है। इसके तहत गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने सरकारी कार्यालयों के कार्य समय में बदलाव के आदेश जारी कर दिए हैं।

कुछ इस प्रकार हैं नए कार्यालय के समय

  1. राज्य सरकार के अधीन कार्यालय: सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक।
  2. औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा/ग्रेटर नोएडा/YEIDA/UPSIDA) के कार्यालय: सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक।
  3. नगर पालिका परिषद/पंचायत कार्यालय (दादरी, जेवर, रबूपुरा, जहांगीरपुर, दनकौर, बिलासपुर): सुबह 8:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक।

आदेश के अनुसार, यह समय परिवर्तन तत्काल प्रभाव से लागू होगा और अगले आदेश तक जारी रहेगा।

प्रदूषण की खराब स्थिति

बता दें कि वायु गुणवत्ता का स्तर गौतमबुद्ध नगर जिले सहित पूरे NCR में बेहद खराब स्थिति में पहुंच चुका है। ऐसे में जनजीवन को बचाने और स्वास्थ्य पर प्रभाव को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली और आसपास के अन्य NCR जिलों में भी सार्वजनिक कार्यालयों और नगर निगमों के समय को चरणबद्ध करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे निजी वाहनों के इस्तेमाल को कम करें और सार्वजनिक परिवहन का अधिक उपयोग करें ताकि प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित किया जा सके। Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post