Greater Noida News : वृद्धजनों का नि:शुल्क फिजियोथेरेपी उपचार
ग्रेटर नोएडा/दनकौर। विजन हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा दनकौर स्थित वृद्धाश्रम में जन कल्याण परिषद के सहयोग से …
Sonia Khanna | September 9, 2021 10:10 AM
ग्रेटर नोएडा/दनकौर। विजन हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा दनकौर स्थित वृद्धाश्रम में जन कल्याण परिषद के सहयोग से नि:शुल्क फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान लगभग 50 वृद्धजनों का ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, पल्स, ऑक्सिजन लेवल की जांच की गई।फॉउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने बताया ज्यादातर बुजुर्ग घुटने के दर्द, कमर दर्द, लकवा व साईटिका, गर्दन दर्द जैसी बीमारियों से पीडि़त पाए गए। ऐसे मरीजों को डॉ. रिय दुबे, डॉ. पुष्पा पाल, डॉ. अमरजीत ठाकुर ने फिजियोथेरेपी की आधुनिक मशीनों के माध्यम से उपचार किया। डॉ. साकेत शर्मा ने बुजुर्गों को व्यायाम कराते हुए उन्हें रोजाना व्यायाम करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर विजन हेल्थ एंड एजुकेशन फउंडेशन के उपाध्यक्ष उज्ज्वल ठाकुर ने कहा भविष्य में भी संस्था द्वारा बुजुर्गों के लिए नि:शुल्क फिजियोथेरेपी उपचार शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर विजन हेल्थ एंड एजुकेशन फॉउंडेशन के उप सचिव रोहित प्रियदर्शन, वृद्धाश्रम की उप प्रबन्धक प्रीति मिश्रा, विजन हेल्थ एन्ड एजुकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार, उपाध्यक्ष उज्ज्वल ठाकुर, सचिव साकेत शर्मा, उप सचिव रोहित प्रियदर्शन, डॉ. रिय दुबे, डॉ. पुष्पा पाल, डॉ. अमरजीत ठाकुर, पवन, अजय आदि मौजूद रहे।