Big Breaking Bews | चेतना मंच | अमन भाटी | 24 अगस्त 2023 | Greater Noida
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के तालाब में 18 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक कबड्डी खेलते समय गांव के मंदिर के पास तालाब में हाथ साफ करने के लिए गया था। अचानक पैर फिसलने से वह तालाब की दलदल में फसकर डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों द्वारा युवक को ढूंढने के लिए काफी प्रयास किए गए लेकिन असफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
शाम के समय घर से कबड्डी खेलने के लिए निकला था युवक
Greater Noida Latest News : ग्रेटर नोएडा स्थित खेड़ी गांव में अजब सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं अजीत सिंह का 18 वर्षीय पुत्र प्रशांत शाम शाम के समय तकरीबन 5:00 बजे गांव में बने ग्राउंड पर कबड्डी खेलने के लिए गया था। कबड्डी खेलने के बाद प्रशांत गांव गांव के मंदिर के पास तालाब में हाथ धोने के लिए गया था अचानक पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया। प्रशांत के दोस्त ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा।
Big Breaking News-
सूचना मिलने के बाद भी नहीं पहुंचे गोताखोर
Greater Noida News In Hindi : घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने प्रशांत को ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन असफल रहे। अभी तक प्रशांत का कोई पता नहीं चला है। घटना की जानकारी पुलिस को देने के बावजूद भी अभी तक गोताखोर नहीं पहुंच पाए हैं। जिससे ग्रामीणों में रोष है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में स्थित गांव खेड़ी भनोता से एक दिल देना देने वाली घटना सामने आई है ।खेडी भनोता गांव में कबड्डी खेलने के बाद तालाब में हाथ धोने गया एक 18 वर्षीय युवक तालाब में डूबने के कारण मर गया भारी संख्या में ग्रामीण तालाब के अंदर युवक की तलाश कर रहे हैं pic.twitter.com/969eeaAFmS
— Chetna Manch (@ManchChetna) August 24, 2023
Greater Noida News in hindi
ग्रामीणों की मदद से की जा रही युवक की तलाश
Greater Noida Latest News : थाना सूरजपुर पुलिस ने बताया कि कबड्डी खेलते समय खेड़ी गांव का रहने वाला 18 वर्षीय प्रशांत तालाब में हाथ साफ करने के लिए गया था पैर फिसलने से वह तालाब में डूब गया घटना की सूचना मिलती ही भारी पुलिस वाले मौके पर पहुंच गए। खबर लिखे जाने तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया था। पुलिस व ग्रामीणों द्वारा तलाश जारी है। इस खबर पर लगातार अपडेट के लिए जुड़े रहे चेतना मंच से ।
Noida News : किस्मत आजमानी है तो धरती में से निकालें हीरा, नोएडा का एक किसान सीखा रहा है जमीन से हीरा निकालने का हुनर
ग्रेटर नोएडा/ नोएडाका नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।
Connect with us on:
Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo|YouTube