Sunday, 30 March 2025

अनोखी खबर : जब चोर ने लगा लिया फंदा, घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा

Greater Noida : यूपी के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र से एक अनोखी खबर आई है। खबर यह है कि ग्रेटर नोएडा…

अनोखी खबर : जब चोर ने लगा लिया फंदा, घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा

Greater Noida : यूपी के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र से एक अनोखी खबर आई है। खबर यह है कि ग्रेटर नोएडा के पास स्थित जेवर में दो चोरों ने एक बड़े ही गजब का ड्रामा किया। चोरी के दौरान जाग हो जाने पर यह ड्रामा किया गया। यह ड्रामा नोएडा पुलिस कमिश्नरी की पुलिस की उपस्थिति में घंटों तक चलता रहा। यह घटना पूरे ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।

Greater Noida News

जब चोरों ने किया ड्रामा

आपको बता दें कि यह मामला ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के जेवर कस्बे के पास स्थित खादर गांव का है। यहां दो अज्ञात चोर एक विधवा महिला के मकान में‌ दीवार फांदकर चोरी करने की नीयत जा घुसे। महिला के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने घेराबंदी कर एक चोर को भागते हुए दबोच लिया, जबकि उसके साथी ने अंदर से मकान की कुंडी लगा ली। चोर ने ग्रामीणों और जेवर कोतवाली पुलिस के काफी समझाने के बाबजूद अंदर से किवाड़ की कुंडी नहीं खोली।

अकेली रहती है महिला

गांव जेवर खादर निवासी कलावती देवी पत्नी खेमी 55 वर्ष अपने मकान में अकेली रहती है। उनका बेटा राजू दिल्ली में नौकरी करता है। बीती करीब दो बजे दो अज्ञात चोर विधवा कलावती देवी के मकान में दीवार फांदकर चोरी करने की नीयत से जा घुसे। विधवा महिला को मकान के अंदर आहट देख शोर मचा दिया। सूचना पर ग्रामीणों ने पहुंचकर घेराबंदी कर एक चोर को दबोच लिया, जबकि उसके साथी ने कलावती देवी के मकान में अंदर घुसकर कुंडी लगा ली। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।

Noida News : प्रजापति महासंघ 22 सितंबर को जंतर-मंतर पर करेगा प्रदर्शन

चोर ने किया पंखे से लटकने का ड्रामा

सूचना पर पहुंची जेवर कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से चोर से कुंडी खोलने को कहा मगर वह तैयार नहीं हुआ। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सौंपे गये चोर को छोड़ने का दबाव बनाने के लिये चोर छत में लगे पंखे पर कपड़े का फंदा अपने गले में डालकर लटक गया जिससे पुलिस कर्मियों व ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस और ग्रामीण चोर को कानूनी कार्रवाई नहीं करने का झांसा देकर उसे मनाने के प्रयास में जूट गये, मगर चोर पुलिस को बरगलाता रहा।

इस तरह पकड़ में आया चोर

चोर के हाईवोल्टेज ड्रामे से परेशान पुलिस ने ग्रामीणों की मदद मकान की खिड़की को उखाड़ कर ड्रामेबाज चोर को दबोच लिया। चोर के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। दोनों चोरों को जेवर कोतवाली लाया गया है जिनकी शिनाख्त दिल्ली और पेहरूका जिला पलवल हरियाणा के रूप में हुई हैं। दोनों चोर जेवर खादर के नजदीकी रिश्तेदार बताये जा रहे हैं। उधर पीड़िता कलावती देवी ने दोनों चोरों के खिलाफ जेवर कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर दी है। Greater Noida

मिसाल बना G-20 सम्मेलन : यूपी के एक अफसर का भी विशेष योगदान

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post