ग्रेटर नोएडा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एथोमार्ट चेरिटेबल ट्रस्ट (ईएमसीटी) ने जरूरतमंद और वंचित स्कूली बच्चों के साथ योग दिवस मनाया।
International Yoga Day
नोएडा की पुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन, अपराधियों पर लगाम ना लगा पाने वाला कोतवाल निलम्बित Greater Noida News
गायत्री मंत्र और सूर्य नमस्कार समेत बच्चों ने किए कई योगाभ्यास
ईएमसीटी की संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान ज्ञानशाला के बच्चों ने गायत्री मंत्र, सूर्य नमस्कार, वज्र आसान, भुजंग, सर्प आसान, प्रणायाम और हास्य आसान समेत कई योग किए।
International Yoga Day
Karan Johar – ब्रिटेन की जमीं पर सम्मानित होने वाले पहले भारतीय फिल्म निर्माता बने करण जौहर, शेयर की दिल को छूने वाली पोस्ट
योगाचार्य ने बच्चों को बताए योग के फायदे
इस मौके पर सप्तचक्र योग केंद्र योगाचार्या मधु जैन और कृष्णा कुमार जैन द्वारा विभिन्न योगासन करवाये गये। उन्होंने योग करने के फ़ायदे बताये। आज कार्यक्रम में सरिता सिंह, मास्टर संजीव, राहुल, मधु जैन, कृष्ण जैन एवं रश्मि पांडेय आदि सदस्य उपस्थित रहे।
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।