Wednesday, 11 September 2024

UP में बसेगा दुनिया के सबसे सुंदर शहरों जैसा नया शहर

New Greater Noida : क्या आपको पता है कि उत्तर प्रदेश में जल्दी ही नो दो नए आधुनिक शहर बसेंगे…

UP में बसेगा दुनिया के सबसे सुंदर शहरों जैसा नया शहर

New Greater Noida : क्या आपको पता है कि उत्तर प्रदेश में जल्दी ही नो दो नए आधुनिक शहर बसेंगे ? नहीं पता तो हम आपको बता देते हैं। देश की राजधानी दिल्ली से लगने वाली यूपी की सीमा पर न्यू नोएडा तथा न्यू ग्रेटर नोएडा के नाम से दो नए शहर बसाए जाएंगे। न्यू नोएडा शहर बसाने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। अब न्यू ग्रेटर नोएडा शहर बसाने की घोषणा की गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दावा किया है कि न्यू नोएडा शहर दुनिया के पांच सबसे सुंदर शहरों जैसा शहर बनेगा।

New Greater Noida

न्यू ग्रेटर नोएडा को बसाने की योजना

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने न्यू ग्रेटर नोएडा शहर बसाने की घोषणा की है। यह नया शहर ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के 140 गांवों के किसानों की जमीन पर बसाया जाएगा। ग्रेटर नोएडा शहर को 117 गांवों की जमीन पर बसाया गया था। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा नया शहर बसाने के लिए मास्टर प्लान 2041 बना लिया गया है। हाल ही में बनाए गए मास्टर प्लान 2041 के मुताबिक ग्रेटर नोएडा तथा न्यू ग्रेटर नोएडा की आबादी मिलाकर कम से कम 40 लाख हो जाएगी। न्यू ग्रेटर नोएडा शहर को बसाते समय उन सभी चीजों का ध्यान रखा जाएगा जिनके कारण ग्रेटर नोएडा शहर में कुछ खामियां रह गई थी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने दावा किया है कि न्यू ग्रेटर नोएडा शहर दुनिया के पांच सबसे सुंदर शहरों जैसाह ही सुंदर शहर बसेगा।

न्यू ग्रेटर नोएडा में एनपीसीएल करेगी बिजली आपूर्ति

न्यू ग्रेटर नोएडा शहर को बसाते समय से ही बिजली की आपूर्ति का काम निजी क्षेत्र की बिजली कंपनी को सौंपा जाएगां ग्रेटर नोएडा में पहले से ही बिजली की आपूर्ति कर रही एनपीसीएल से बात करके उसके अधिकारियों को बता दिया गया है कि न्यू ग्रेटर नोएडा शहर में बिजली की आपूर्ति का काम उन्हें ही संभालना है। शहर का बेसिक इंन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करते समय ही पूरे शहर के लिए बिजली की अंडरग्राउंड लाइन डाल दी जाएगी। न्यू ग्रेटर नोएडा शहर में बिजली का कोई भी तार ऊपर दिखाई नहीं देगा। बिजली के सभी तार अंडरग्राउंड डाले जाएंगे। न्यू ग्रेटर नोएडा शहर बस जाने पर ग्रेटर नोएडा क्षेत्र का कुल क्षेत्रफल 55970 हेक्टेयर हेा जाएगा। न्यू ग्रेटर नोएउा में गौतमबुद्धनगर तथा बुलंदशहर जिले के 140 गांव शामिल किए जाएंगे।

दुनिया के पांच सबसे सुंदर शहर

अब आपको दुनिया के उन पांच शहरों के नाम बता देते हैं, जिन्हें दुनिया के सबसे सुंदर शहरों के रुप में गिना जाता है। एक सर्वे के मुताबिक दुनिया का सबसे सुंदर शहर सिंगापुर है। दूसरे स्थान पर वैनिस शहर है। तीसरे स्थान पर पैरिस को गिना जाता है। चौथे स्थान पर पराग शहर का नंबर आता है तथा पांचवां सबसे सुंदर ब्राजील का रिया डिे जेनेरियो को माना जाता है। दुनिया में घुमने वाले लोग इन पांच सुंदर शहरों को देखना जरुर पसंद करते हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को माने तो न्यू ग्रेटर नोएडा शहर दुनिया के इन पांचों शहरों को अपनी सुंदरता से टक्कर देता हुआ नजर आएगा।

आज का समाचार 6 नवंबर 2023 : नोएडा में लॉकडाउन की तैयारी, एसएचओ लाइन हाजिर

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1