Wednesday, 16 October 2024

बंदर ने बनाया मदारी का तमाशा, जानवर का गुस्सैल अंदाज देख लोगों की अटकी सांसे

Viral Video : आपने अक्सर बंदरों को अपने चुलबुलेपन से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाते हुए देखा होगा। बंदरों का…

बंदर ने बनाया मदारी का तमाशा, जानवर का गुस्सैल अंदाज देख लोगों की अटकी सांसे

Viral Video : आपने अक्सर बंदरों को अपने चुलबुलेपन से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाते हुए देखा होगा। बंदरों का मस्तमौला अंदाज देखकर कई बार आपका दिन भी बन गया होगा। यूं तो आपने अब तक बंदरों को अपने में ही धुन में रहते हुए देखा होगा लेकिन क्या कभी आपने बंदरों को इतना गुस्सा करते हुए देखा है कि वो मदारी पर अटैक कर दे? अगर आपका जवाब ना है तो आज हम आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं जिसे देखकर अपनी भी चीख निकल पड़ेगी।

बंदर का गुस्सैल अंदाज देखकर कांपा मदारी

Social Media पर एक अजीबोगरीब वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक बंदर नाराज होकर अपने ही मालिक पर चाकू से हमला करने की कोशिश करता है। बंदर की ये हरकत देखकर आसपास के लोग बुरी तरह से डर जाते हैं और मदारी को वहां से निकलने की सलाह देने लगते हैं। बंदर का गुस्सैल अंदाज देखकर मदारी डरते हुए खड़ा हो जाता है लेकिन इसके बावजूद बंदर नहीं रुकता और लगातार मालिक पर हमला करने की कोशिश करता रहता है। अब ये वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर कुछ यूजर्स मजे ले रहे हैं, तो कुछ यूजर्स चिंता जताते हुए नजर आ रहे हैं। यहां देखें वीडियो…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanjay Nishad (@iam_road_king_5399)

यूजर्स कर रहे भर-भरकर कमेंट

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर iam_road_king_5399 नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसमें ढ़ेरों लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं। वीडियो पर एक यूजर लिखते हैं, यह बंदर बस डरा रहा है और कुछ नहीं। दूसरे यूजर लिखते हैं, ये तो उल्टा हो गया रे बाबा। तीसरे यूजर का  कहना है कि, बहुत नचा लिया आपने अब आप नाचो। वीडियो पर इसी तरह के कई कमेंट्स आ रहे हैं। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि मदारी से नाराज बंदर हाथ में चाकू उठाकर मदारी पर हमला कर रहा है। बंदर का गुस्सा देखकर ऐसा लग रहा है मानो वो सच में मदारी से काफी नाराज है और उसे नुकसान पहुंचा देगा। Viral Video

सरकारी स्कूल के बच्चे ने अपनी धांसू इंग्लिश से सबको किया फेल, वीडियो देख चकराया यूजर्स का सिर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post