Monday, 2 December 2024

Noida News: चकबंदी के काम में किसी का दबाव बर्दाश्त न करें : डीएम

Noida News / ग्रेटर नोएडा। हाईकोर्ट इलाहाबाद व अन्य प्रकरणों का गुणवत्ता एवं समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित कराने के…

Noida News: चकबंदी के काम में किसी का दबाव बर्दाश्त न करें : डीएम

Noida News / ग्रेटर नोएडा। हाईकोर्ट इलाहाबाद व अन्य प्रकरणों का गुणवत्ता एवं समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में चकबंदी विभाग के कार्यों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

Noida News

डीएम ने चकबंदी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्राम दुजाना में जिस गाटा संख्या पर हाईकोर्ट का स्थगन आदेश है, संबंधित अधिकारी नियमानुसार प्रभावी पैरवी करते हुए स्थगन आदेश को समाप्त कराने की कार्रवाई करें एवं 10 वर्ष से अधिक लंबित प्रकरणों का तत्काल संज्ञान लेते हुए उनको गुणवत्ता परक एवं समयबद्ध तरीके से निस्तारण करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कहा कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में चकबंदी के जो भी लंबित प्रकरण है, उनको कार्य योजना बनाकर बिना किसी अनावश्यक दबाव के कार्रवाई करते हुए लंबित प्रकरणों का निस्तारण करें और यदि किसी वादकारी के द्वारा अनावश्यक रूप से दबाव बनाया जाता है, तो तत्काल अवगत कराएं।

बैठक में बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी राजेश कुमार, चकबंदी अधिकारी संजय कुमार दुबे, सहायक चकबंदी अधिकारी रणवीर सिंह तथा चकबंदी विभाग का स्टाफ उपस्थित रहा।

Noida News: एमिटी के पूर्व छात्रों पर हमें गर्व : डा. अशोक चौहान

Noida News : 24 घंटे बिजली आपूर्ति की गारंटी मिले, फिर बंद हो डीजल जनरेटर

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post