Tuesday, 3 December 2024

Noida News : हड़प करना चाहते थे 4 करोड़ का मुआवजा, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक

Noida News / ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। थाना जेवर पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में वांछित चल रही महिला सहित…

Noida News : हड़प करना चाहते थे 4 करोड़ का मुआवजा, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक

Noida News / ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। थाना जेवर पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में वांछित चल रही महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक पीड़ित महिला की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर करीब 4 करोड रूपये मुआवजा हड़पने का षड्यंत्र रचा था।

Noida News

थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि गत छह मई को न्यायालय के निर्देश पर लेखपाल धीरेंद्र कुमार, एडवोकेट देवेंद्र कुमार, बलराम सिंह, विनोद कुमार, सीएसबी बैंक के प्रबंधक व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व षड्यंत्र रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। पीड़ित ने आरोप लगाया था कि मूल भू स्वामी ओमवती की भूमि के प्रतिकर की करीब 4 करोड़ रुपये की धनराशि हड़पने के लिए आरोपियों ने कूट रचना करके फर्जी दस्तावेज तैयार किए। आरोपियों ने पीड़ित की भूमि को यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा के पक्ष में अपराधिक षडयंत्र पूर्वक ठगी करते हुए विधि विरुद्ध ढंग से बेचने का भी प्रयास किया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इस जांच में बाला देवी पत्नी नानक चंद निवासी पाली आनंद गढ़ी थाना नर्सेना जिला बुलंदशहर तथा अरविंद पुत्र चंदन निवासी बिसरख का नाम प्रकाश में आया। मुखबिर की सूचना के आधार पर इस मामले में वांछित बाला देवी को खुर्जा रोड रजिस्टार ऑफिस के पास से तथा अरविंद को खुर्जा अंडर पास से गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में नामजद अन्य आरोपियों की भूमिका की पुलिस पड़ताल कर रही है।

Noida News : अब नहीं बच सकेंगे शातिर अपराधी, की जाएगी गैंगस्टरों की प्रॉपर्टी कुर्क

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post