Parshuram Shodh Sansthaan, Greater Noida: भगवान परशुराम शोध संस्थान के लिए जमीन आवंटन की मांग अब जोर पकड़ रही है। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने इस संबंध में चेयरमैन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को एक पत्र भी लिखा गया है।
Parshuram Shodh Sansthaan
भगवान परशुराम शोध संस्थान के लिए आबंटित हो जमीन: प.पीताम्बर शर्मा
Parshuram Shodh Sansthaan, ग्रेटर नोएडा न्यूज़: महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने सीईओ को लिखे पत्र में बताया कि पिछले काफी समय से भगवान परशुराम शोध संस्थान के लिए जमीन आवंटन की मांग की जा रही है। इस संबंध में वह पूर्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और तत्कालीन सीईओ को पत्र लिखकर जमीन आवंटन की मांग कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिन शर्तों व नियमों के तहत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा गुर्जर शोध संस्थान के लिए जमीन आवंटित की गई थी उसी के तहत भगवान परशुराम शोध संस्थान के लिए जमीन का आवंटन किया जाए। आपको बता दें “गुर्जर शोध संस्थान” गुर्जर समुदाय के लिए उनके भविष्य के करियर में शिक्षा और मार्गदर्शन के लिए परी चौक ग्रेटर नोएडा में स्थित एक सामाजिक संस्था है।
Greater Noida प्राधिकरण से मांगी एक एकड़ जमीन
Parshuram Shodh Sansthaan, नोएडा हिंदी न्यूज़: श्री शर्मा ने पत्र में कहा कि भगवान परशुराम शोध संस्थान पूरी तरह से सामाजिक होगा और इसमें चलने वाली गतिविधियों का राजनीति से कोई सरोकार नहीं होगा। यहां पर भगवान परशुराम के जीवन कार्य पर शोध के साथ-साथ समाज के उत्थान के लिए कार्य किया जाएगा। संस्थान के लिए उन्होंने Greater Noidaप्राधिकरण से एक एकड़ जमीन का आवंटन किए जाने की मांग की है।
#greaternoida #greaternoida #breakingnews #yogi #modi
अगली खबर
Ambavat Protest: लगे मोदी सरकार के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में ज़ोरदार नारे ? जानिए क्यों
ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें।
Follow and subscribe us on:
Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo