Sunday, 2 March 2025

Noida: जेवर एयरपोर्ट के निर्माण की गति तेज, अगले साल उड़ने लगेगी फ्लाइट

Noida: यमुना सिटी क्षेत्र से एक अच्छी खबर आ रही है। यहां बन रहे जेवर एयरपोर्ट के निर्माण की गति और…

Noida: जेवर एयरपोर्ट के निर्माण की गति तेज, अगले साल उड़ने लगेगी फ्लाइट

Noida: यमुना सिटी क्षेत्र से एक अच्छी खबर आ रही है। यहां बन रहे जेवर एयरपोर्ट के निर्माण की गति और तेज कर दी गयी है। दावा किया जा रहा है कि यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले साल यानि वर्ष-2024 के फरवरी में यहां से फ्लाइट उडऩी शुरू हो जाएगी। यहां यह बताना जरूरी है कि जेवर कस्बे के पास बनने के कारण आम बोलचाल की भाषा में इस एयरपोर्ट का नाम जेवर एयरपोर्ट पड़ गया है। इस हवाई अड्डे का असली नाम नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (Noida International Airport) है। यह हवाई अड्डा भारत का सबसे बड़ा हवाई अडडा बनेगा।

Noida International Airport

आधा काम हुआ पूरा

इस हवाई अडडे के प्रथम चरण के निर्माण का आधा काम पूरा हो गया है। प्रथम चरण के निर्माण पर 5500 करोड़ रूपये खर्च होने हैं। अब तक 2700 करोड़ रूपये से अधिक खर्च हो चुके हैं। निर्माण का काम देख रही कंपनी के एक अधिकारिक सूत्र ने चेतना मंच को बताया कि एयरपोर्ट का एक रनवे 30 सितंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसके साथ ही दिसंबर तक एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टॉवर का निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा। निर्माण कार्य की यही गति बनी रही तो ठीक 9 महीने बाद यानि फरवरी-2024 में यहां के एक रनवे से फ्लाइट उडऩी शुरू हो जाएगी।

सरकार की पैनी नजर

इस एयरपोर्ट के निर्माण पर केन्द्र व प्रदेश सरकार पैनी नजर रख रही है। इस एयरपोर्ट परियोजना की गिनती पीएम मोदी व यूपी के सीएम योगी की ड्रीम प्रोजेक्ट वाली योजनाओं में होती है। 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी इस एयरपोर्ट परियोजना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने वाली है। इस एयरपोर्ट के बनने से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना सिटी के साथ ही साथ पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नागरिकों को फायदा होगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश वालों को अपने घरों के नजदीक से हवाई सफर करने का मौका मिल जाएगा। Noida International Airport

महिला वकील को परिवार के साथ रेस्टोरेंट में भोजन करना पड़ा भारी, रेस्टोरेंट मालिक ने बाउंसर से कराई पिटाई

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post