Wednesday, 4 December 2024

Noida: बॉटनिकल गार्डन में पुष्प प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

Noida:  नोएडा ।  पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्धनगर के सांसद डा. महेश शर्मा (Former Union Minister and Gautam Budh Nagar…

Noida: बॉटनिकल गार्डन में पुष्प प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

Noida:  नोएडा ।  पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्धनगर के सांसद डा. महेश शर्मा (Former Union Minister and Gautam Budh Nagar MP Dr. Mahesh Sharma) ने बॉटनिकल गार्डन में पुष्प प्रदर्शनी (flower show)का उद्घाटन किया। डा. संदीप चौहान द्वारा इस प्रदर्शनी का सांसद को अवलोकन कराया गया। सांसद डा. महेश शर्मा ने प्रदर्शनी में लगाए गए सुंदर फूलों को खूब सराहा और कहा कि पर्यावरण के प्रति सबको जागरूक होना चाहिए। यह प्रदर्शनी स्थानीय जनता एवं प्रकृति प्रेमियों के लिए लगाई गर्ई है। पुष्प प्रदर्शनी में 47 किस्मों के लगभग 7245 फूल प्रदर्शित किए गये है। फ्लावर शो का उद्देश्य प्रकृति की सुंदरता को देखने के लिए अधिक से अधिक लोगों को आकर्षित करना और प्रकृति और इसकी प्राकृतिक सुंदरता की रक्षा के लिए हमारी जिम्मेदारी की भावना को महसूस करना है।

भारत के वनस्पति सर्वेक्षण, पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, सरकार के तत्वावधान में नोएडा में स्थापित बॉटनिकल गार्डन का उद्ेष्य अधिक संख्या में लोगों, स्कूली बच्चों, कॉलेज के छात्रों, शोधकर्ताओं को इस वनस्पति उद्यान की ओर आकर्षित करना एवं भारत की स्थानीय वनस्पतियों का संरक्षण करना है। पुष्प प्रदर्शनी कल तक चलेगी। पुष्प प्रदर्शनी के उद्घाटन के दौरान संजय बाली सांसद प्रतिनिधि, डा. संदीप चौहान, साईन्टीस्ट इंचार्ज, डा. प्रियंका साईन्टीस्ट सी, डा. षिव कुमार साईन्टीस्ट ई, डा. मयंक द्विवेदी साईन्टीस्ट एवं डा. प्रियंका राणा, बॉटनिस्ट आदि काफी संख्या लोग उपस्थित रहे।

Related Post