Friday, 19 April 2024

Noida News : नोएडा में हुई अनूठी पहल, RRR के जरिए हर कोई बन सकता है समाजसेवी

नोएडा। लोग अक्सर सोचते हैं कि काश उन्हें भी समाजसेवा करने का कुछ अवसर मिल जाए। किन्तु, वे यह नहीं…

Noida News : नोएडा में हुई अनूठी पहल, RRR के जरिए हर कोई बन सकता है समाजसेवी

नोएडा। लोग अक्सर सोचते हैं कि काश उन्हें भी समाजसेवा करने का कुछ अवसर मिल जाए। किन्तु, वे यह नहीं समझ नहीं पाते कि समाजसेवा की शुरुआत कहां से की जाए। नोएडा शहर में एक ऐसी शुरुआत हुई है, जिसके जरिए हर कोई समाजसेवी बन सकता है। आज हम आपको बताते हैं नोएडा प्राधिकरण व एचसीएल फाउंडेशन की इस संयुक्त पहल की खास बात, जिसके ज़रिए आप भी कर सकते हैं समाज सेवा। इस अनूठी योजना का नाम RRR रखा गया है।

Noida News

Big Breaking News : पूर्व PM की पौत्री को भी नहीं मिल रहा है इन्साफ

क्या है RRR

दरअसल, केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय की स्वच्छ भारत मिशन के तहत नोएडा प्राधिकरण ने ‘मेरी जिंदगी मेरा स्वच्छ शहर’ अभियान शुरू किया है। इसी अभियान के तहत नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आरआरआर सेंटर स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसी के तहत सेक्टर-18 तथा सेक्टर-122 में आरआरआर सेंटर का शुभारंभ किया गया। आरआरआर सेंटर का अर्थ है रिड्यूस, रीयूज तथा रिसाइकिल। लोग घरों के अनुपयोगी सामान मसलन कपड़े, प्लास्टिक की वस्तुएं, पुरानी किताबें, इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट, इस्तेमाल किए गए जूते आदि सामान इन सेंटर पर दान दे सकते हैं। जिससे यहां से इनको अपसाइकिल करके जरूरतमंद लोगों को यह सामान दिया जा सके। यह केंद्र सुबह 7.00 से 11.00 बजे तक खुलेगा।

अनुपयोगी वस्तुओं को केंद्र में जमा करने से मिलेगा पुण्यलाभ

नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग के उप महाप्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि यह केंद्र लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा। इन केंद्रों में लोग घर में पड़े अनुपयोगी वस्तुओं को केंद्र में जमा करके पुण्यलाभ कमा सकता हैं। वहीं, इनका इस्तेमाल जरूरतमंदों के लिए भी किया जा सकता है। यह एक अनूठी तथा कारगर पहल साबित होगी। नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभाष कुमार ने सेक्टर-18 स्थित आरआरआर केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान एचसीएल फाउंडेशन की ओर से संचालित एक मोबाइल वैन को भी हरी झंडी देकर रवाना किया गया। यह वैन सेक्टरों में जाकर लोगों से पुराना सामान भी संग्रहण करेगी। श्री सिंह ने बताया कि आरआरआर सेंटर में एकत्रित सामान को एचसीएल फाउंडेशन और गाइडेड फाच्यून समिति व स्वयं सहायता समूह के जरिए अपसाइकिल किया जाएगा।

Sex Scandal : नौकरी के नाम पर युवतियों को फंसाकर Sex Racket चलाने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश

Noida News

प्राधिकरण ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर

जन स्वास्थ विभाग के उप महाप्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने एक व्हाट्सएप नंबर 97170 80605 जारी किया है। इसके तहत आरडब्ल्यूएल, एओए तथा ग्रामीण फोन करके घर के अनुउपयोगी सामानों को दे सकें। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सेक्टर-50, सेक्टर-51 तथा सेक्टर-100 व एओए सोसाइटी परिसर में ऐसे केंद्र खोले जाएंगे।

नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post