Accident : पड़ोसियों के साथ मेला देखने गए बच्चे की करंट से मौत, तीन साल का बच्चा झुलसा

Jhula 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:31 AM
bookmark
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। शहर में लगे मेले (fair) में एक ऐसी घटना हो गई, जिससे हाहाकार मच गया। सम्राट मिहिर भोज पार्क (Samrat Mihir Bhoj Park) में झूला झूलने दौरान करंट से 12 साल के बच्चे की मौत (12 year old child died due to current) हो गई। उसका नाम हर्षित (Harshit) था। जबकि एक अन्य बच्चा करंट से झुलस गया। उसे अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बीटा-दो थाना क्षेत्र के अल्फा-2 के सम्राट मिहिर भोज पार्क में गणेश महोत्सव चल रहा है। वहां मेला भी लगा है। ग्रेटर नोएडा के बिरोड़ी गांव में किराये पर रहने वाला हर्षित (12) अपने पड़ोसियों के साथ गुरुवार की रात मेला देखने आया था। उसके माता-पिता बाहर गए थे। मेले में 12 साल का हर्षित गोद मे तीन साल के प्रियांश को लेकर झूला झूल रहा था। झूलने के बाद बच्चे नीचे उतरने लगे, उसी दौरान झूला (बच्चों की ट्रेन) की सीढ़ी में करंट उतर आया। करंट ने दोनों बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान छोटे बच्चे को उसने फेंक दिया। आनन-फानन में झूला को बंद किया गया। लेकिन, तब तक हर्षित बुरी तरह झुलस चुका था। दोनों बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने हर्षित को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीन वर्षीय बच्चा खतरे से बाहर है। हर्षित के पिता का नाम धर्मेद्र है। वह मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं, लेकिन फिलहाल वे ग्रेटर नोएडा के बिरौंड़ी गांव में किराये के मकान में रह रहे हैं। गुरुवार को हर्षित के पिता किसी कार्य से बाहर गए हुए थे। हर्षित की मां राजस्थान खाटू श्याम जी मंदिर गई हुई थी। इसीलिए हर्षित अपने पड़ोसियों के साथ मेले में घूमने के लिए आया था। हर्षित दो भाइयों में सबसे छोटा था। बीटा-2 कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि झूले में करंट उतरने से एक बच्चे की मौत हो गई है। फिलहाल मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। मेले में मौजूद सभी झूले को बंद करा दिया गया है। मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अगली खबर पढ़ें

UP Police Promotion : गौतमबुद्ध नगर के 117 मुख्य आरक्षियों का प्रमोशन, दरोगा बने

Cap 1 final
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Sep 2022 11:27 PM
bookmark
Lucknow : लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने वरिष्ठता के आधार पर प्रदेश के 4,277 मुख्य आरक्षियों को उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर पदोन्नति किया है। इस बाबत पुलिस महानिदेशक ने 31 अगस्त को सूची जारी कर दी। आदेश में कहा गया है कि सूची में शामिल मुख्य आरक्षियों को वर्तमान नियुक्ति के स्थान पर ही उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर पदोन्नति प्रदान की जाती है। इस सूची में गौतमबुद्ध नगर के 117 पुलिसकर्मी शामिल हैं। गौतमबुद्ध नगर के जिन मुख्य आरक्षियों का प्रमोशन किया गया है, उनमें अजय कुमार, वीरेंद्र कुमार, रामचंद्र, सुरेश पाल सिंह, सतीश चंद त्यागी, विजेंद्र सिंह धामा, वीरेंद्र सिंह, अमरीश कुमार, टेकचंद, नरेंद्र सिंह बालियान, यतेंद्र कुमार, ब्रह्मपाल सिंह, अनिल कुमार, विनोद कुमार, पूरन सिंह, जगबीर सिंह, रूप सिंह, राजपाल सिंह, देवेंद्र कुमार राठी, राजवीर सिंह, सत्येंद्र पाल, अलाउद्दीन, सेंसर पाल, स्वतंत्र कुमार शर्मा, विनोद कुमार, चंद्रपाल सिंह, सुलेख चंद, कृष्ण पाल सिंह, राजन सिंह, राजेश कुमार, राज कंवर, सूरज वीर सिंह, वीर सिंह पवार, देवेंद्र कुमार, सौरव सिंह, सुभाष चंद, नरेंद्र कुमार, विजेंद्र सिंह, वकील अहमद, यशपाल सिंह, रविंद्र कुमार, तेजवीर सिंह, जगतपाल सिंह, नाहर सिंह, विनोद सिंह, भरत सिंह, राजेंद्र कुमार, नरेश कुमार त्यागी, रामविलास, शिवराज सिंह, महेश चंद गौतम, वीरपाल सिंह, अनिल कुमार, शीलदेवी, यशपाल सिंह, रोहताश सिंह, सहदेव सिंह, परम सिंह, सहदेव सिंह, परम सिंह, सहदेव सिंह, रमाकांत गौतम, यतेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, महेश चंद्र, प्रदीप कुमार, रामवीर सिंह, सतीश कुमार शर्मा, श्रद्धानंद त्यागी, विजय शंकर सिंह, विनोद कुमार, जुगल किशोर, रविंद्र सिंह, दिलावर सिंह, देशपाल, पलटू राम, कृष्ण पाल सिंह, अशोक कुमार शर्मा, विजय सिंह, रामजीत सिंह, संजय कुमार, कुंवर पाल सिंह, प्रेम सिंह परिहार, कोहर सिंह, नरेंद्र सिंह, जसवीर सिंह, स्वतंत्र कुमार, प्रह्लाद सिंह, मुकेश चंद्र, रविंद्र पाल सिंह, प्रमोद कुमार, अशोक कुमार शर्मा, सुकेश कुमार, माधो सिंह, अरविंद कुमार, प्रमोद कुमार, हरपाल सिंह, ब्रह्मपाल सिंह सैनी, संजय कुमार, राकेश कुमार अरोरा, संजय कुमार, कुंवर पाल सिंह, मगन सिंह, नादान सिंह, वीरेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार, धर्मवीर सिंह, राजवीर सिंह, राज कुमार त्यागी, प्रवीण कुमार त्यागी, दिगेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह चौहान, सोहन पाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, स्वर्ण सिंह, सरोज कुमार और सत्यंेद्र मलिक आदि शामिल हैं। पदोन्नति पाए कर्मचारी अपने नियुक्ति स्थान जनपद इकाई शाखा के मुख्यालय पर कार्यभार ग्रहण करेगें। उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 02 वर्ष की अवधि तक परिवीक्षाधीन रहेंगे, जिसे सेवा नियमावली के प्राविधानों के अनुसार आगे बढ़ाया जा सकता है। पदोन्नति पाये कर्मियों के वर्तमान नियुक्ति का स्थान यदि स्थानान्तरण के कारण परिवर्तित हो गया हो तो ऐसे कर्मी नये नियुक्ति स्थान पर कार्यभार ग्रहण करेंगे।
अगली खबर पढ़ें

National News : पत्रकारिता में आध्यात्म के समावेश से साकार होगी समृद्ध भारत की तस्वीर

C
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Sep 2022 10:51 PM
bookmark
 - सम्मेलन में चेतना मंच को किया गया सम्मानित, पूरी टीम ने लिया भाग Abu Road : आबू रोड (राजस्थान )। हम संकल्प लेते हैं कि यहां से जाकर अपनी लेखनी के माध्यम से सकारात्मक खबरों को बढ़ावा देंगे। पत्रकारिता में आध्यात्म के समावेश से ही समृद्ध भारत की तस्वीर बनेगी। इस संकल्प के साथ चार दिवसीय 26वे राष्ट्रीय मीडिया महासम्मेलन का माउंट आबू में गुरुवार को समापन हो गया। यह सम्मेलन ब्रह्माकुमारीज संस्थान के शांतिवन में ‘समाधानपरक पत्रकारिता से समृद्ध भारत की ओर’ विषय पर आयोजित किया गया। ब्रह्माकुमारीज संस्थान के शांतिवन में ‘समाधानपरक पत्रकारिता से समृद्ध भारत की ओर’ विषय पर आयोजित किया गया। समापन सत्र का विषय समाधान केंद्रित मीडिया- समय की मांग पर रखा गया। महासम्मेलन में देशभर से पधारे 1500 से अधिक पत्रकारों ने कहा कि हम यहां से जाकर अपने अपने समाचार माध्यम से समाज में आशा जगाने वाली, सकारात्मक खबरों को पेश करेंगे। इस सम्मेलन में चेतना मंच समाचार समूह को सम्मानित किया गया। यह सम्मान चेतना मंच के सम्पादक आर.पी. रघुवंशी ने ग्रहण किया। इस अवसर पर चेतना मंच के डिजिटल चैनल के राजनीतिक सम्पादक राजकुमार चौधरी, संवाद सहयोगी मेहर सिंह अवाना, फोटो जर्नलिस्ट शिव सुमन समेत चेतना मंच की पूरी टीम मौजूद थी। मीडिया ही समाज को मानसिक स्वास्थ्य दे सकता है : समापन सत्र के मुख्य अतिथि दिल्ली से पधारे आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने कहा कि समाज और जीवन को प्रभावित करने वाली जो भी गतिविधियां हमारे समाज में हैं, उसमें समाज को प्रभावित करने के लिए मीडिया एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मीडिया समाज के लोग मंगल कार्य में बहुत प्रभावकारी है। जैसे डॉक्टर शरीर के स्वास्थ्य के लिए है, उसी प्रकार मीडिया मानसिक स्वास्थ्य समाज को दे सकता है। मीडिया को सच्चाई दिखाना होगी : एयर इंडिया के ऑथर जितेंद्र भार्गव ने कहा कि देश के बाहर जो ऑर्गेनाइजेशन होते हैं, वह हमारे देश को मीडिया के द्वारा कैसे नुकसान पहुंचा सकते हैं। आपने देखा होगा, कैसे इंडियन जर्नलिस्ट का इस्तेमाल होता है। अगर देश को सही मायने में स्वर्णिम भारत बनाना है तो मीडिया को सच्चाई दिखानी पड़ेगी। अखबार का देना होगा उचित मूल्य : रेडियो सरगम इंदौर के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा कि आज सभी लोग मीडिया को दोषी ठहराते हैं। जबकि समाज का दूसरा पक्ष ये है कि आज लोग 100 रुपये का पिज्जा खा लेते हैं, लेकिन 25 पेज का अखबार पांच रुपये में खरीदना चाहते हैं। साथ में उसमें न्यूज भी अपने हिसाब से चाहते हैं। आपके हिसाब से तब न्यूज होगा, जब अखबार वालों को एडवर्टाइज लेना न पड़े और आप अखबार का उचित मूल्य देंगे। राजयोग से मन सकारात्मकता से रहेगा भरपूर : ब्रह्माकुमारीज के कार्यकारी सचिव डॉ. बीके मृत्युंजय भाई ने कहा कि दुनियाभर में एकमात्र आध्यात्मिक विश्वविद्यालय ब्रह्माकुमारीज ही है। आप सभी पत्रकार भाई-बहनों से आह्वान है कि यहां से जाकर राजयोग मेडिटेशन सीखकर अपने जीवन को सुख शांतिमय बनाएं। क्योंकि जब आपका मन सकारात्मक विचारों से भरपूर रहेगा तो आप समाज को भी सही रास्ता दिखा पाएंगे। इन विद्वानों ने भी रखे विचार : गुजरात से पधारे कवि डॉक्टर कनुभाई ने कहा कि यहां आकर हमें चारों तरफ से अच्छे विचार मिले। ब्रह्माकुमारीज संस्थान ने इसी के लिए यह समुद्र मंथन कार्यक्रम रखा है। इस मंथन में अब तक काफी रत्न मिले हैं। मीडिया विंग मुंबई के जोनल कॉर्डिनेटर बीके संजय भाई ने कहा कि कैसे मीडियाकर्मी अपने दायित्वों को निभाएं और जो समाज का उत्थान है वैसे ही न्यूज प्रकाशित करें। जितना हम अध्यात्मिकता को जीवन में अपनाते हैं और दृढ़ता से संकल्प लेते हैं कि अपने नए समाज के परिवर्तन में अपना व्यक्तिगत परिवर्तन करना ही है। मीडिया विंग गुजरात की जोनल कोऑर्डिनेटर बीके रंजन बहन ने कहा कि आज हम समस्याओं का वर्णन बहुत सुन रहे हैं, लेकिन जरूरत है समाधानपरक पत्रकारिता की। अभिनेत्री रीमा सरीन ने कहा कि ब्रह्माकुमारी के संपर्क में आने के बाद मेरा जीवन बदल गया। मैं रोज राजयोग और मुरली फॉलो करती हूं। आज युवा और मीडिया के लिए सकारात्मक होना बहुत जरूरी है। ग्लोबल पीस इनिवेटिव की निदेशिका बीके डॉ. बिन्नी सरीन, हैदराबाद की विंग की नेशनल कोऑर्डिनेटर सरला आनंद ने भी मूल्यनिष्ठ मीडिया को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। गायक रोशनी सोनी और बीके युगरत्न भाई ने गीत प्रस्तुत किया। मोहाली के जोनल मीडिया कोऑर्डिनेटर करमचंद भाई ने संचालन किया।