Big News / Noida News नोएडा से बड़ी खबर यह आ रही हैं कि नोएडा प्राधिकरण के नए दफ्तर पर ग्रहण लग गया है। सीधे सीधे कहें तो नोएडा प्राधिकरण के नए बन रहे कार्यालय की इमारत के निर्माण में बड़ा घोटाला हुआ है। इस घोटाले में सरकारी धन के 300 करोड़ रुपये भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए हैं।
Big News
कहां है नोएडा प्राधिकरण का नया कार्यालय
आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण का कार्यालय नोएडा शहर के सेक्टर 6 में स्थित है। वर्ष 2015 में प्राधिकरण के अफसरों ने पांच सितारा सुविधाओं से लैस नया दफ्तर बनाने का फैसला लिया था। इस दफ्तर के लिए उस समय 219 करोड़ रुपये का टेंडर छोड़ा गया था। यह दफ्तर सेक्टर 96 में बन रहा है। इस दफ्तर के कंप्लीट निर्माण का स्ट्रक्चर पूरी तरह से तेयार हो चुका है। इसी बीच यह रिपोर्ट आ गई है कि इस दफ्तर के निर्माण की क्वालिटी बेहद घटिया स्तर की है। इस बिल्डिंग की मजबूती निर्धारित मापदंड के मुकाबले केवल 50 प्रतिशत ही पाई गई है।
विशेषज्ञों ने कहा ‘फेल’ है निर्माण
नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे के किनारे सेक्टर 96 में बन रही प्राधिकरण के भवन का काम पूरा होने से पहले इसकी गुणवत्ता व मजबूती सवालों के घेरे में आ गई है। नोएडा प्राधिकरण ने बिल्डिंग में बीम और कॉलम की नॉन डिस्ट्रक्टिव टेस्टिंग (एनडीटी) जांच कराई थी। इसमें सैंपल की मजबूती 50 प्रतिशत के करीब ही मिली है। इस परिणाम का परीक्षण प्राधिकरण ने कंसल्टेंट एजेंसी से कराया था। एजेंसी ने भी इसे गंभीर माना है। साथ ही बिल्डिंग में चल रहे निर्माण को रोकने और आईआईटी जैसी किसी एजेंसी से गहराई के साथ जांच कराने की सिफारिश कर दी है। इसके बाद नोएडा प्राधिकरण के इंजीनियरिंग विभाग में हड़कंप मचा है।
Big News
प्राधिकरण की कंसल्टेंट एजेंसी डिजाइन एसोसिएटस आईएनसी की तरफ से इसका पत्र इंजीनियरिंग विभाग समेत एसीईओ को भेजा गया है। 12 जुलाई को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि बिल्डिंग में चल रहा काम रोका जाना देरी का कारण बनेगा, लेकिन इसकी स्ट्रक्चरल मजबूती उससे ज्यादा जरूरी है। एजेंसी ने सैंपल परीक्षण के परिणाम को गंभीर बताया है।
एजेंसी ने मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व प्लंवरिंग के काम फिलहाल रोकने के लिए कहा है। गौरतलब है कि इमारत का कंक्रीट का स्ट्रक्चर तकरीवन तैयार हो गया है। अथॉरिटी ने विजली, प्लंबिंग व अन्य काम शुरू करा दिए हैं। प्राधिकरण का यह निर्माणाधीन कार्यालय सात मंजिला है। प्राधिकरण की तैयारी थी कि इसी साल सभी दफ्तर इस बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जाए। अब परीक्षण सामने आने पर इसके सुधार में समय लगना तय है।
बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ‘फ्लॉप शो’ का होना है आखरी एपिसोड Baba Bageshwar
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।