Sunday, 20 April 2025

नोएडा पुलिस ने उतारा स्टंट बाज तथा रोब गालिब करने वाले का नशा, मिला सही ठिकाना

Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक पिंक आटो में स्टंट कर रहे दो युवकों का वीडियो सोशल मीडिया…

नोएडा पुलिस ने उतारा स्टंट बाज तथा रोब गालिब करने वाले का नशा, मिला सही ठिकाना

Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक पिंक आटो में स्टंट कर रहे दो युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। दोनों युवक अर्द्धनग्न अवस्था में थे। एक आटो से बाहर लटका हुआ था तो दूसरा छत पर बैठा हुआ था। इसके साथ ही एक दूसरी घटना में नोएडा थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाले एक युवक अपनी थार गाड़ी पर पुलिस कलर लाइट लगाकर सोसाइटी में अपना रौब जमाने के लिए घूम रहा था, जिसका भी वीडियो वायरल हो गया। इन दोनोें को ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पिंक आटो में स्टंट करने वाला गिरफ्तार

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक पिंक आॅटो में दो युवक अर्धनग्न अवस्था में स्टंट कर रहे थे। उसी समय पीछे कार में जा रहे किसी व्यक्ति ने आॅटो में स्टंट करने की वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर अपलोड कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि वीडियो नोएडा के सेक्टर 94 के पास का है। पिंक आॅटो की रफ्तार भी काफी तेज थी। एक युवक आॅटो की छत लेटकर डांस कर रहा था। जो कई बार गिरने से बचा। जबकि दूसरा आॅटो से बाहर निकल कर बिना शर्ट के डांस कर रहा था। वहीं वीडियो का संज्ञान लेकर यातायात पुलिस आॅटो सहित एक आरोपी को तहकीकात के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
स्टंट कर रहे आरोपी व्यक्ति की पहचान प्रदीप पुत्र वीर सिंह, जिसकी उम्र 19 वर्ष है जो निवासी ग्राम रजपुरा तुमरिया घाट, थाना रजपुरा जिला सम्भल का है और वर्तमान में किराये का मकान ग्राम नवादा थाना बीटा 2 गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा अन्य शेष आरोपीगण की तलाश जारी है।

थार में पुलिस कलर लाइट लगाकर रौब जमाने वाला धरा

दूसरी घटना में थाना बिसरख क्षेत्रान्तर्गत दिव्यांशु आनन्द पुत्र पवन आनन्द, निवासी के0 502 ट्राइडेन्ट एम्बेसी अपार्टमेन्ट सैक्टर 01 थाना बिसरख गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला है। जिसकी उम्र 24 वर्ष है वो अपनी कार (थार) रजि0न0 यूपी 16 ईडी 5791 पर पुलिस कलर लाइट लगाकर व उसे आॅन कर सोसाइटी मे गाड़ी लेकर लोगों पर रौब जमाने के लिए घूम रहा था, जिससे सोसायटी के लोगों में आक्रोश था। जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। जिसका संज्ञान लेते हुए अभियुक्त दिव्यांशु को थाना बिसरख पुलिस द्वारा हिरासत में लेते हुये विधिक कार्यवाही की गयी है तथा कार को एमवीएक्ट के अंतर्गत सीज किया गया है। Noida News

घरों पर बुलडोजर चलाना अंतरात्मा को झकझोरने वाला, सुप्रीम फटकार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post