Wednesday, 18 December 2024

यमुना पुश्ता के समानांतर बनेगी एलिवेटेड रोड,ACEO की अध्यक्षता में कमेटी गठित

नोएडा प्राधिकरण अब यमुना पुश्ता के  समानांतर वैकल्पिक मार्ग बनाने पर विचार कर रहा है

यमुना पुश्ता के समानांतर बनेगी एलिवेटेड रोड,ACEO की अध्यक्षता में कमेटी गठित

Noida News Live : नोएडा (चेतना मंच)। नोएडा प्राधिकरण अब यमुना पुश्ता के  समानांतर वैकल्पिक मार्ग बनाने पर विचार कर रहा है। इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है जो प्राथमिकता के आधार पर अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर प्राथमिक रिपोर्ट सौपेंगी। इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए नोएडा प्राधिकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग, उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम की भी मदद लेगा।

Noida Weather : आज बरस सकते हैं बादल, आबोहवा में भी सुधार नहीं

एसीईओ की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित, रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश

दरअसल नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर यातायात के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए प्राधिकरण यमुना पुश्ता के समानांतर एलिवेटेड रोड बनाने की योजना पर गंभीर है। इसको लेकर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. लोकेश एम की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को एक बैठक की गई। इस बैठक में प्राधिकरण के एसीईओ संजय कुमार खत्री, एसीईओ सतीश पाल तथा अन्य शीर्ष अवसर मौजूद थे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम तथा परामर्श दाता कंपनी सीएमसी के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

नोएडा के लिए CM योगी का खास कार्यक्रम, कर सकते हैं बड़ी घोषणा

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post