Friday, 19 April 2024

सरकार के समक्ष रखूंगा उद्यमियों की समस्याएं: डा. महेश शर्मा

नोएडा (चेतना मंच)। गौतमबुद्घनगर के सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने कहा है कि मैं उद्यमियों की…

सरकार के समक्ष रखूंगा उद्यमियों की समस्याएं: डा. महेश शर्मा

नोएडा (चेतना मंच)। गौतमबुद्घनगर के सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने कहा है कि मैं उद्यमियों की प्रमुख समस्याओं को सरकार के समक्ष रखूंगा तथा उनका समाधान करवाने का हर संभव प्रयास करूंगा। यह आश्वासन उन्होंने इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के बिजनेस नेटवर्किंग ग्रुप के गठन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए दिया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार तथा उनकी टीम ने उद्यमियों को प्रदेश तथा भारत सरकार की एमएसएमई को आगे बढ़ाने के लिए जारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। आज हुए कार्यक्रम में आईआईए के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज सिंहल, उपाध्यक्ष राजीव बंसल, नोएडा चैप्टर के चेयरमैन राहुल जैन, सेक्रेटरी नवीन गुप्ता, ज्वाइंट सेक्रेटरी मनीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष आशीष वैश्य मौजूद रहे। उनके साथ ईसी के सदस्य सदस्य गौरव उप्पल, संदीप सहगल, महेश मुंद्रा, विकास वर्मा, साहिल कुमार, नेहा गुप्ता और मनीष उपस्थित रहे।
देश में एमएसएमई की सबसे बड़ी संस्था इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की नोएडा में बड़ी बैठक हुई। इसमें गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा, आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल समेत एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। नोएडा के सेक्टर 27 में स्थित फॉर्चून होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। दरअसल आईआईए ने एक नई इकाई आईआईए बिजनेस नेटवर्किंग ग्रुप का गठन किया है। नोएडा चैप्टर ने बड़ी पहल करते हुए इसकी पहली गोष्ठी का आयोजन किया था।

Related Post