Noida- Greater Noida। होली का पर्व संपन्न हो चुका है। होली पर्व पर किया गया हुड़दंग पांच लोगों की मौत का कारण बन गया। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो सिक्योरिटी गार्ड सहित 5 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Noida- Greater Noida
हादसा नंबर 1
थाना ईकोटेक 3 क्षेत्र के उद्योग केंद्र विहार में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाला साबिर अपने साथी रिंकू व राजू के साथ कार से जा रहा था। कार रिंकू चला रहा था। रिंकू और राजू ने शराब पी रखी थी। शराब के नशे में तेज गति में कार चला रहा रिंकू अचानक कार से नियंत्रण खो बैठा। कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में तीनों को गंभीर चोटें लगी।
हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने साबिर को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में घायल रिंकू व राजू का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
हादसा नंबर 2
थाना फेस 2 क्षेत्र के सेक्टर 80 की एक कंपनी में कार्यरत गार्ड बुधपाल ने बुधवार की रात को ड्यूटी खत्म होने पर अपने साथी अरुण को बुलाया था। अरुण बाइक को तेज गति में दौड़ा रहा था जिस कारण वह नियंत्रण खो बैठा और बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने बुधपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया।
हादसा नंबर 3
थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के पृथला गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की शिनाख्त छीजारसी गांव निवासी बंटी कुमार पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई।
हादसा नंबर 4
थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दीपक यादव पुत्र रमेश यादव निवासी गाजीपुर की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। वहीं थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल हुए इंदिरापुरम गाजियाबाद निवासी मनोज कुमार पुत्र महेंद्र मिश्रा की उपचार के दौरान मौत हो गई।
Greater Noida: होली के दिन बुझ गया एक घर का चिराग, दोस्तों पर लगा हत्या का आरोप
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।