Thursday, 7 November 2024

Noida Live News : कर्ज में डूबी गर्ल फ्रेंड ने रची ऐसी साजिश कि पुलिस भी हो गई हैरान

नोएडा। अक्सर कहा और सुना जाता है कि लड़कियां लड़कों के मुकाबले अधिक शरीफ होती हैं। यह बात सच है,…

Noida Live News : कर्ज में डूबी गर्ल फ्रेंड ने रची ऐसी साजिश कि पुलिस भी हो गई हैरान

नोएडा। अक्सर कहा और सुना जाता है कि लड़कियां लड़कों के मुकाबले अधिक शरीफ होती हैं। यह बात सच है, किंतु कुछ लड़कियां ऐसा घिनौना अपराध कर डालती हैं कि सबको हैरान परेशान कर देती हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला नोएडा शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Noida Live News

कर्ज में डूबने पर ब्वायफ्रेंड के साथ रची बड़ी सा​जिश

आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर 113 थाने की पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इन लुटेरों ने पुलिस को लूट की जो कहानी बताई, उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। नोएडा जोन के डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि सेक्टर 76 के पास गत दिनों बदमाशों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनमोल मित्तल को बंधक बनाकर क्रेटा कार, ज्वेलरी व नकदी लूट ली थी। इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस की 5 टीमें गठित की गई थी। 2 जुलाई को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश तो दबोच लिया था, जबकि दो बदमाश मौके से फरार हो गए थे। मुखबिर की सूचना के आधार पर मुठभेड़ के दौरान फरार हुए हेमेंद्र बहादुर सिंह पुत्र कृष्ण बहादुर सिंह व शिवेंद्र सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह को एफएनजी रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से दो तमंचे, कारतूस व सॉफ्टवेयर इंजीनियर से लूटे गए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड व 3260 रुपये बरामद हुए हैं।

Rashifal 5 July 2023- इन 3 राशियों के लिए दिन रहेगा खुशहाल, मिलेगा शुभ समाचार

ब्वायफ्रेंड के साथ मिलकर बनाया लूट का प्लान

डीसीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तारा उर्फ पीहू द्विवेदी उर्फ मनस्वी शुक्ला ने कर्ज के कारण अपने बॉयफ्रेंड मनोज के साथ मिलकर लूट डकैती की बड़ी घटना को अंजाम देकर मोटी रकम प्राप्त करने की योजना बनाई थी। योजना के तहत उन्होंने नवीन, उमेंद्र बहादुर व शिवेंद्र सिंह से संपर्क किया। गत 30 जून की रात्रि को तारा उर्फ पीहू द्विवेदी उर्फ मनस्वी शुक्ला अपने साथियों के साथ सेक्टर 76 में लूट की वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़े थे। इस दौरान अभिनव मित्तल मार्केट में खाने का सामान लेने के लिए आए। कुछ देर बाद वह सामान लेकर लौटे तो पहले से ही घात लगा कर बैठे आरोपियों ने उन्हें कार में बैठते ही दबोच लिया।

Noida News : घरों पर मजे ले रहे थे गैंगस्टर, अब पहुंचे सही ठिकाने पर

Noida Live News

बंधक बनाकर नोएडा की सड़कों पर घुमाते रहे

हथियारों के बल पर आरोपियों ने उनके सोने की चेन, अंगूठी, पर्स, मोबाइल फोन व क्रेटा कार लूट ली। इस दौरान आरोपी उन्हें हथियार के बल पर कार में बंधक बना कर इधर-उधर घुमाते रहे। सेक्टर 50 के एक एटीएम बूथ से आरोपियों ने अभिनव मित्तल के कार्ड से 50 हजार रुपये भी निकाल लिए। डीसीपी ने बताया कि इस वारदात में शामिल तारा उर्फ पीहू द्विवेदी अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर फर्जी आईडी बनाने का भी काम करती है। इस घटना में इनके एक और साथी के संलिप्त होने की संभावना है जिनकी तलाश की जा रही है।

नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post