Wednesday, 18 December 2024

Noida News : नोएडा प्राधिकरण के नए CEO डा० लोकेश एम ने की बड़ी घोषणा, नोएडा के हर नागरिक की समस्या सुनेंगे

20 जुलाई, नोएडा नोएडा प्राधिकरण के नवनियुक्त CEO डा० लोकेश एम (Noida New CEO Dr. Lokesh M) ने बृहस्पतिवार को…

Noida News : नोएडा प्राधिकरण के नए CEO डा० लोकेश एम ने की बड़ी घोषणा, नोएडा के हर नागरिक की समस्या सुनेंगे
20 जुलाई, नोएडा

नोएडा प्राधिकरण के नवनियुक्त CEO डा० लोकेश एम (Noida New CEO Dr. Lokesh M) ने बृहस्पतिवार को नोएडा प्राधिकरण में अपना पद भार ग्रहण कर लिया है । पद भार ग्रहण करते ही उन्होंने बड़ी घोषणा कर दी है । नोएडा में अपने पहले ही दिन नए CEO ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनेक बात कही ।

नोएडा के प्रत्येक नागरिक की समस्याओं को सुना जाएगा

नोएडा प्राधिकरण के नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम (Noida New CEO Lokesh M) ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा प्राधिकरण के अधिकारी रोजाना सुबह 10:00 से 12:00 तक लोगों की समस्याएं सुनेंगे तथा उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करेंगे ।श्री लोकेश एम ने कहा कि अभी तक जितनी भी जनहित में परियोजनाएं चल रही है, सभी का गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निष्पादन किया जाएगा। यहां नए उद्योग लगाने वालों को हर संभव सुविधा प्रदान की जाएगी।  इसके लिए वर्क आउट करके काम करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नोएडा के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए प्रयास और भी तेज किए जाएंगे। मीडिया से बात करते हुए नए सीईओ ने कहा कि प्राधिकरण गुणवत्ता पूर्ण तरीके से चल रहे सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं पर भी वो गंभीरता से विचार करेंगे, तथा उनकी समस्याओं के समाधान का हर संभव प्रयास करेंगे।

सम्भाला पद भार

बृहस्पतिवार को लगभग 6:00 बजे नोएडा के नए CEO नोएडा प्राधिकरण के अपने नए कार्यालय पर पहुंचे । नोएडा प्राधिकरण के मुख्य पर गेट पर ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट किया। इसके बाद वे प्रशासनिक कार्यालय के बोर्ड रूम में बैठे तथा अधिकारियों से बातचीत की व मीडिया से भी रूबरू हुए। इस मौके पर एसीईओ मानवेंद्र सिंह , प्रभास कुमार समेत कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे ।

Noida News CEO Lokesh M: अनेक पद सम्भाल चुके हैं नए CEO-

कर्नाटक के मूल निवासी डा. लोकेश एम. ने 2006 में अलीगढ़ जनपद में ट्रेनिग पूरी की। 10 अगस्त 2007 से 4 मई 2008 तक वह सहारनपुर जनपद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहे। 5 मई 2008 से 26 मई 2009 तक वह प्रयागराज जनपद में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर रहे। नवांगतुक मंडलायुक्त जनपद कौशाम्बी, अमरोहा, गाजीपुर, कुशीनगर तथा मैनपुरी में जिलाधिकारी के पद पर रहे। उत्तर प्रदेश शासन के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण तथा नगरीय विकास विभाग में विशेष सचिव के पद पर भी कार्यरत रहे। वर्ष 2016 से 25 जुलाई 2021 तक अंतरराज्यीय प्रतिनियुक्ति पर कर्नाटक में अपनी सेवा प्रदान की।

Manipur Violence पर नेहा सिंह राठौर का सरकार से बड़ा सवाल, क्या यही है ‘बेटी बचाओ अभियान’

ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Follow and subscribe us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo 

#noidanews #Noidanewsinhindi #noidalatestnews #noidaauthority #noidaauthoritynewceo

Related Post