Noida : नोएडा । आंगनबाड़ी कार्यकत्री सभी बच्चों को अपना बच्चा समझकर उनकी देखभाल करें। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी यही मंशा है कि प्रदेश में एक भी बच्चा कुपोषित न रहे। यह आह्वïान किया गौतमबुद्धनगर के सांसद डा. महेश शर्मा ने। वे स्वयं द्वारा पोषण अभियान के तहत गोद लिए आंगनबाड़ी केन्द्र छलेरा का भ्रमण करने के बाद संबोधित कर रहे थे।
सांसद ने इस अवसर पर 17 कुपोषित बच्चों को देशी घी वितरित किया। साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी को निर्देश दिये कि इन बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार के लिए जिन लाभार्थियों की आवश्यकता है उनकी सूची उपलब्ध कराये ताकि वह सामान लाभार्थियों को दिया जा सके।
इस अवसर पर सांसद ने आंगनवाडी कार्यकत्रियों/ सहायिकाओं को साडी व वर्दी का वितरण किया। वहीं उन्होंने गोद लिए गये केन्द्र मे 6 माह पूर्ण कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन करके उनके अभिवावको को पोषण संवंधी उचित व्यवहारों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, तेज प्रताप मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, मण्डल अध्यक्ष सूरजपाल राणा एवं आंगनबाडी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।