Noida News : नोएडा में लोगों को गुमराह कर और उनके एटीएम कार्ड बदल कर धोखाधड़ी से रुपये निकालने वाले दो शाति बदमाशों को नोएडा की थाना सेक्टर 63 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए 38 एटीएम कार्ड, 1 तमंचा, 1 जिन्दा कारतूस, एक चाकू एवं एक हुआ ऑटो बरामद हुआ है।
Noida News in hindi
जानकारी के अनुसार, नोएडा के थाना सेक्टर 63 की पुलिस ने शनिवार को एफएनजी सर्विस रोड अण्डरपास की तरफ चौकी क्षेत्र बहलोलपुर से सैफ अली पुत्र मीनू तथा मोहम्मद बिलाल पुत्र मुनव्वर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए शातिर भोले- भाले लोगों के साथ एटीएम में जाकर पैसा निकालने के बहाने उनका पिन नम्बर देखकर धोखाधड़ी कर एटीएम से पैसे निकाल लेते थे। इसके अलावा वह एटीएम चोरी कर उनके खाता से पैसे निकाल लेते हैं। आरोपियों द्वारा चाकू दिखाकर लूटपाट भी की जाती है। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ गाजियाबाद के साहिबाबाद, लिंक रोड थाना और नोएडा के थाना सेक्टर 63 में कई मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार शातिरों का विवरण
1-सैफ अली पुत्र मीनू निवासी गली गंगा सराय मैंन बाजार लोनी थाना लोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, उम्र 27 वर्ष
2- मोहम्मद बिलाल पुत्र मुनव्वर निवासी डाबर तालाब संगम विहार लोनी गली नंबर 2 बलराम नगर थाना लोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, उम्र 31 वर्ष
हापुड़ के 2 सुपारी किलर से दादरी में मुठभेड़, नोएडा पुलिस की गोली ने किया लंगड़ा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।