Noida News : स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को किए जा रहे कार्यो को लेकर गुरुवार को सीईओ रितु माहेश्वरी ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक की। इस मौके पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभाष कुमार और ओएसडी व अन्य अधिकारी शामिल रहे।
Noida News :
इस दौरान सभी सर्किलों को निर्देशत किया गया कि समस्य विलोपित जीवीपी प्वाइंट का सौंदर्यीकरण कराया जाए। सभी मुख्य ड्रेनों में ट्रेश क्लीनर, बांस की स्क्रीन लगाई जाए। सभी तालाबों और ड्रेनों में गारबेज और कचरा नहीं डालने का सूचक बोर्ड लगाए जाए। सभी फुटपाथ, सेंट्रल वर्ज, क्रासिंग और अंडरपास की साफ-सफाई एवं धुलाई और अनुरक्षण कार्य नियमित रूप से कराया जाए। सड़को को गढ्ढा मुक्त बनाया जाए। नोएडा क्षेत्र में सार्वजनिक दीवार पर किसी प्रकार का बैनर नहीं लगा होना चाहिए। निर्माण कार्य की सामग्री को ढका जाए। ड्रेन के पास किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो। मार्केट का बैकलेन की सफाई और सौंदर्यीकरण होना चाहिए। स्वच्छता कर्मी वर्दी , जैकेट और जूते आदि पहले हुए होना चाहिए। डोर टू डोर कंपनी सिर्फ सेग्रीगेट कूड़ा ही एकत्रित करेगी।
सभी बाजारों में प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने संबंधित बोर्ड लगाए जाए। कामर्शियल बाजार में प्रत्येक 100 मीटर की दूरी पर डस्टबीन होना चाहिए। जल एवं बाह्य एजेंसी की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि एसटीपी और ईटीपी प्लांट सुचारू रूप से कार्यरत हो। खुले ड्रेनों में एसटीपी और ईटीपी वाटर और सीवर का पानी नहीं डाला जाए। एसटीपी के आउटलेट पर ओएलएमएस बेस्ड रियल टाइम क्वालिटी टेस्टिंग सेंसर लगाए जाए। सभी एसटीपी प्लांट पर कार्यरत श्रमिकों के पास पीपीई किट होनी चाहिए।