Noida News : सांपों का जहर सप्लाई करने को लेकर उत्तर प्रदेश का नोएडा इस समय देशभर में सुर्खियां बटोर रहा है। इस केस में जहरीले सांपों का जिक्र भी आया है। वहीं जहरीले सांप को लेकर नोएडा से एक अहम खबर आ रही है। नोएडा के सेक्टर 116 में झाड़ियां के बीच छिपे एक जहरीले सांप ने मासूम बच्ची को डस लिया आनन फानन में परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मासूम बच्ची की मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया है।
Noida News in hindi
सेक्टर 116 में हुआ हादसा
नोएडा के सेक्टर 116 में पड़े कई खाली प्लाटों में इन दोनों बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगी हुई हैं। इन झाड़ियों में जहरीले जीव जंतु रहते हैं। इन्हीं खाली प्लॉट के पास कुछ मजदूर झुग्गी डालकर रह रहे हैं। सेक्टर 116 के प्लाट संख्या एस 223 के पास संतोष अहिरवार का परिवार रहता है। संतोष मूल रुप से हमीरपुर जनपद का रहने वला है।
शनिवार की रात संतोष का परिवार सो रहा था। बुधवार की रात झाड़ियों से निकले कोबरा सांप ने संतोष की 3 वर्षीय बेटी रानी डस लिया। मासूम बच्ची रानी के चीखने पर परिजन हड़बड़ा कर उठे तो उन्हें वहां से एक काला सांप जाता हुआ दिखाई दिया। परिजनों ने बच्ची को देखा तो उसके पैर पर सांप के डसने का निशान था और खून बह रहा था।
परिजन बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मौके पर जमा हुई भीड़ ने झाड़ियां में छुपे हुए कोबरा सांप को ढूंढ कर मार डाला। मासूम बच्ची की मौत के बाद उसके परिजनों में मातम छा गया।
झाड़ियों की नहीं होती सफाई
नोएडा के सेक्टर 117 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष कोशिंदर यादव ने बताया कि सेक्टर में स्थित खाली प्लाटों पर बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगी हैं। इन झाड़ियां में सांप, बिच्छू जैसे जहरीले जीव जंतुओं ने अपना बसेरा बना लिया है, जो आए दिन घरों में घुस जाते हैं। नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी कभी भी खाली प्लाटों में होगी झाड़ियों की सफाई नहीं करते हैं। सेक्टर वासिया द्वारा कई बार नोएडा प्राधिकरण से शिकायत की गई, लेकिन इसके बावजूद इसके प्राधिकरण अधिकारी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जिस कारण लोगों में जहरीले जीव जंतुओं का भय बना हुआ है।
हैवानियत की हद : दरोगा को उठा उठाकर पटका, किया अधमरा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।