Saturday, 2 December 2023

Noida News : गरीबों को 30 रेहड़ी तथा ठेली बांट

    नोएडा । गौतमबुद्घनगर के सांसद तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने सेक्टर-60 स्थित डॉ विलमार श्वाबे…

Noida News : गरीबों को 30 रेहड़ी तथा ठेली बांट

    नोएडा । गौतमबुद्घनगर के सांसद तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने सेक्टर-60 स्थित डॉ विलमार श्वाबे इंडिया कंपनी के प्रबंधन के सहयोग से गरीबों को 30 रेहड़ी तथा ठेली बांटी।

    इस कंपनी द्वारा सीएसआर के तहत सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कंपनी के प्रबंध निदेशक आशीष कुमार तथा एचआर हेड सुधीर सिंह के सहयोग से यह ठेलियां वितरित की गई।

    डॉ महेश शर्मा ने सीएसआर के तहत कंपनी के इन प्रयासों की प्रशंसा की तथा लोगों से अपील की कि वह भी सीएसआर के तहत लोगों की भलाई तथा विकास के लिए आगे आएं। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि संजय बाली के अलावा कंपनी के कई कर्मचारी तथा अधिकारी भी मौजूद थे।

Advertisement

Related Post