Friday, 28 March 2025

Noida News: नोएडा-ग्रेट नोएडा में 1.5 लाख करोड़ निवेश के प्रयास तेज

Noida News:  फरवरी में लखनऊ में होने वाले ग्लोबल समिट-2023 के मद्देनजर अधिक से अधिक निवेश के लिए उत्तर प्रदेश…

Noida News: नोएडा-ग्रेट नोएडा में 1.5 लाख करोड़ निवेश के प्रयास तेज

Noida News:  फरवरी में लखनऊ में होने वाले ग्लोबल समिट-2023 के मद्देनजर अधिक से अधिक निवेश के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसके लिये 33 आइएएस अधिकारियों तथा मंत्रियों को विदेश दौरे पर भेजा गया है। जहां पर अलग-अलग देशों में रोड शो आयोजित किये जायेंगे। जिससे निवेशकों को उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए आकर्षित किया जा सके। इसके अलावा भारत में भी विभिन्न शहरों में रोड शो आयोजित किये जायेंगे। इसके तहत 10 लाख करोड के निवेश का लक्ष्य तय किया गया है।

Noida News

देश के अन्य राज्यों से निवेशकों को प्रदेश की ओर कैसे आकर्षित किया जाए। इसके लिए भी अधिकारियों ने काम शुरू कर दिया है। ऐसे में सात राज्यों दिल्ली, कोलकाता (पश्चिम बंगाल), अहमदाबाद (गुजरात), हैदराबाद (आंध्र प्रदेश-तेलंगाना), बेंगलूरू (कर्नाटक), चेन्नई (तमिलनाडू), मुंबई (महाराष्ट्र) में निवेश को बढ़ाने के लिए यूपी का रोड शो करेगा।

यहां पर रोड शो के बाद बिजनेस टू बिजनेस (बी टू बी) के लिए कंपनियों के प्रतिनिधियों से बातचीत होगी। उत्तर प्रदेश में निवेश का लक्ष्य करीब 10 लाख करोड़ रखा गया है। इसमें तीन लाख करोड़ नोएडा ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण से है। जिसको लेकर नोएडा प्राधिकरण अब तक 35000 करोड़ रुपये के एमओयू साइन कर चुका है। इसमें सबसे बड़ा एमओयू साइन एम3एम कंपनी के साथ आठ हजार करोड़ रुपये का हुआ है। जो नोएडा में कामर्शिलय माल तैयार करेगा। इसके अलावा करीब 40 कंपनियों के साथ एमओयू साइन किए गए है।

इन देशों से भी आएगा निवेश
इसके अलावा जर्मनी के म्यूनिक, बेलजियम के ब्रूसल्स, स्वीडन के स्कॉकहोल्म, ब्राजील के सोओपाउल, मेक्सिको के मेक्सिको सिटी , अर्जनटीना , मारिशसस, साउथ अफ्रीका, सिंगापुर, थाईलैंड और आस्ट्रेलिया शामिल है।

भारत में इन शहरों में होगा रोड शो
अहमदाबाद में टेक्सटाइल, मैन्यूफेक्चरिंग , एनर्जी फूड एंड एग्रो फर्मा
दिल्ली से फूड एंड एग्रो , इलेक्ट्रानिक, मोबिलिटी , डिफेंस एंड एयरोस्पेस
मुबंई से बेकिंग , इंफ्रास्ट्रक्चर, फूड एंड एग्रो फिल्म
कोलकाता से फूड प्रोसेसिंग मैन्यूफेक्चरिंग
हैदराबाद आईटी , इलेक्ट्रानिक्स , मैन्यूफेक्चरिंग और एनर्जी
बैंग्लोरू आईटी मैन्यूफेक्चरिंग और बायोटेक
चैन्नई से डिफेंस ऑटो मोबाइल, एनर्जी और मैन्यूफेक्चरिंग

Related Post