Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में रेव पार्टी के आयोजन और सांपों की जहर सप्लाई मामले में एक ‘लाल डायरी’ सामने आई है। कहा जा रहा है कि इस लाल डायरी में चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव से संबंधित कई राज दफन हैं। जांच के दौरान पुलिस को मिली लाल डायरी को पुलिस कोर्ट में पेश कर सकती है। इस हाईप्रोफाइल मामले में जेल में बंद पांचों आरोपियों की दुबारा रिमांड लेने के लिए पुलिस ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की है, लेकिन इस अर्जी पर कोर्ट का कोई फैसला नहीं आया है।
Noida News in hindi
आपको बता दें कि एल्विश यादव प्रकरण की जांच के दौरान नोएडा पुलिस के हाथ एक ‘लाल डायरी’ हाथ लगी है। पुलिस अब इस लाल डायरी को आधार बनाकर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। बताया जाता है कि इस मामले में जेल में बंद पांचों आरोपियों की रिमांड के दौरान एक कई सबूत हाथ लगे हैं, जो पुलिस के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं। रिमांड के दौरान ही पुलिस को लाल डायरी के बारे में पता चला। बताया जाता हे कि इस लाल डायरी में कई लोगों के मोबाइल नंबर मिले हैं। पुलिस मोबाइल नंबरों के आधार पर एक डेटा बेस तैयार करने में जुटी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एल्विश यादव मामले में नोएडा की थाना सेक्टर 20 पुलिस वन्य जीव क्रूरता अधिनियम की धारा भी मामले में बढ़ाने जा रही है। इस केस में एक बार फिर से पुलिस ने अपने इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस सेल को एक्टिव कर दिया है। लगातार लोगों पर नजर रखी जा रही है।
पुलिस अधिकारियों द्वारा दावा किया जा रहा है कि जयपुर गई टीम को भी वहां से कई सबूत मिले हैं। नोएडा के डूब क्षेत्र में बने फार्म हाउसों में रेव पार्टी होती थी। इसका पहले भी कई बार खुलासा हो चुका है। यहां कसीनो तक पकड़ा जा चुका है। यहां हुईं पुरानी पार्टियों का डेटा भी निकाला जा रहा है।
बताया जाता है कि पकड़ा गया राहुल सिर्फ एल्विश और फाजिलपुरिया ही नहीं बल्कि कई अन्य लोगों के लिए भी एनसीआर में पार्टी में सांप और वेनम लेकर जाता था। उनके नाम तो नहीं, लेकिन उनके मध्यस्थ के नाम इसमें शामिल हैं। केस में अब मीडिएटर के जरिए ही पुलिस उन लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, जिनके लिए राहुल सांप और वेनम लेकर जाता था।
आज का समाचार 16 नवंबर 2023 : जल्दी ही मिलना शुरू होगा गंगा जल, वोल्वो में भीषण आग
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।