Noida News : जिलाधिकारी को उद्यमियों ने दी बधाई
नोएडा । टोक्यो पैराओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर सिल्वर मैडल जीतने वाले गौतमबुद्घनगर के जिलाधिकारी को शहर के…
Sonia Khanna | September 8, 2021 9:23 AM
नोएडा । टोक्यो पैराओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर सिल्वर मैडल जीतने वाले गौतमबुद्घनगर के जिलाधिकारी को शहर के उद्यमियों ने इस जीत पर बधाई दी।
नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमण्डल अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन के नेतृत्व में जिलाधिकारी सुहास एल वाई से मिला तथा उन्हें टोक्यो पैरालंपिक में रजत पदक जीतने पर पुष्प भेंट कर बधाई दी। इस अवसर पर खुशी व्यक्त करते हुए विपिन कुमार मल्हन ने कहा कि सुहास एल वाई एक कुशल प्रशासनिक सेवक होने के साथ-साथ कुशल खिलाड़ी है, जिन पर हमें गर्व है।
इस अवसर पर महासचिव वी0के0सेठ, कोषाध्यक्ष शरद चन्द्र जैन, उपाध्यक्ष मौ0 इरशाद, राजेन्द्र मोहन जिंदल, सचिव कमल कुमार, सह सचिव राहुल नैययर उपस्थित थे।