Monday, 8 July 2024

Noida News : सुरक्षा में चूक बर्दाश्त नहीं : चप्पे चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस

Noida News : 15 अगस्त को भारत का सबसे बड़ा त्यौहार मनाया जाता है। स्वतंत्रता दिवस का यह त्यौहार इस…

Noida News : सुरक्षा में चूक बर्दाश्त नहीं : चप्पे चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस

Noida News : 15 अगस्त को भारत का सबसे बड़ा त्यौहार मनाया जाता है। स्वतंत्रता दिवस का यह त्यौहार इस वर्ष मंगलवार कल को मनाया जा रहा है। इस महान पर्व पर सुरक्षा में किसी भी प्रकार की जोखिम नहीं ली जा सकती है। यही कारण है कि नोएडा की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने नोएडा व दिल्ली बार्डर के चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात करने का फुलप्रूफ प्लान तैयार किया है।

Noida News in Hindi

स्वतंत्रता दिवस के पर्व को शांतिपूर्वक मनाने के लिए पुलिस ने अनेक कदम उठाए हैं। नोएडा कमिश्नरी की पुलिस ने सोमवार आज की आधी रात से दिल्ली व नोएडा की सारी सीमाएं सील करने का फैसला किया है।

पढ़े पूरा ट्रेफिक प्लान –  सावधान : आज रात से नोएडा दिल्ली के सभी बार्डर रहेंगे सील दिल्ली में वाहनों का प्रवेश वर्जित

इसी के साथ नोएडा व दिल्ली के बार्डर पर चप्पे चप्पे पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया जा रहा है। ये पुलिस कर्मी छोटी से छोटी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखेंगे।

चला तलाशी अभियान

देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य जश्न को सुरक्षित रखने के मकसद से नोएडा पुलिस व्यापक तलाशी अभियान चल रही है। इसी के तहत दिल्ली से सटी नोएडा की सीमा पर पुलिस बैरियर लगाकर प्रत्येक संदिग्ध वाहन की तलाशी ले रही है। इसी कड़ी में सभी होटलो व गेस्ट हाउसों में भ संघन तलाशी अभियान चलाया गया है। पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सुरक्षा के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

10 हजार पुलिस कर्मी तैनात

उधर, दिल्ली पुलिस ने भी स्वतंत्रता दिवस के महान पर्व की बड़ी तैयारियां की है। लाल किले पर होने वाले कार्यक्रम के लिए लाल किले से लेकर दिल्ली की सीमाओं तक सुरक्षा के अचूक और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लाल किले और आसपास की सुरक्षा को अभेद बनाने के लिए 10,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही, चेहरे की पहचान करने वाले 1000 कैमरे और एंटी ड्रोन सिस्टम भी लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे।

77वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है, क्योंकि इस बार कार्यक्रम में कोविड-19 को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं है। सरकार ने पीएम किसान योजना के लाभार्थियों समेत 1,800 विशेष मेहमानों को आमंत्रित किया है। माना जा रहा है कि इस बार 20,000 से अधिक अधिकारी और नागरिक आजादी के जश्न में शिरकत करेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से लाल किला मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर तीन और चार बंद रहेगा जबकि दूसरी तरफ के गेट लोगों के लिए खुले रहेंगे। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगभग 300 इमारतों की पहचान की गई है, जहां आधुनिक हथियार और दूरबीन ब के साथ जवान तैनात रहेंगे।

हरियाणा के नूंह में विशेष सतर्कता

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने कहा कि हरियाणा के नूंह और आसपास के इलाकों में हाल की हिंसा को ध्यान में रखते हुए कड़ी निगरानी सुनिश्चित की जा रही है। लाल किला की सुरक्षा की जिम्मेदारी विभिन्न एजेंसियों को सौंपी गई है। इसमें एनएसजी, एसपीजी, पैरामिलिट्री फोर्स और दिल्ली पुलिस के जवान शामिल हैं। Noida News

Noida News : प्राधिकरण के बोर्ड ने कर दिए हैं ऐतिहासिक फ़ैसलें, बदल जाएगी पूरे NCR की तस्वीर

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post