नोएडा । कृषि प्रधान देश होने के बावजूद हमारे देश में किसानों की सबसे बुरी हालत है। जिसकी मुख्य वजह है सरकार द्वारा किसानों की अनदेखी करना। यह कहना है वरिष्ठ समाजसेवी व सेक्टर-22 आरडब्लूए संरक्षक और पूर्व बसपा महानगर अध्यक्ष पंडित रवि शर्मा का। उन्होंने कहा कि नोएडा समेत पूरे देश का किसान दुखी है मगर सरकार इसको हल्के में ले रही है जो कि ठीक नहीं है। आगामी चुनाव में इसका परिणाम सरकार को भुगतना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि नोएडा प्राधिकरण पर शांतिपूर्वक आंदोलन करने के लिए आए निहत्थे व बेक़सूर महिला व बुजुर्ग किसानों पर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज और जेल भेजना एकदम निंदनीय है। संविधान में सभी को अपनी बात कहने व धरना प्रदर्शन करने का अधिकार दिया गया है।
अधिकारियों ने मौक़े का सर्वे किए बिना ही किसानों के पुस्तैनी मकानों का भी अधिग्रहण कर लिया जहां अब नोएडा दर्ज हो गया है और अब उनका निस्तारण करने को तैयार नहीं है। अब किसानों के पास आंदोलन करने के सिवा कोई रास्ता नहीं बचा है।
Advertisement