Tuesday, 3 December 2024

Noida News : किसानों को बिना शर्त रिहा किया जाए: सपा

    नोएडा । समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष नोएडा रेशपाल अवाना के नेतृत्व में अपर पुलिस…

Noida News : किसानों को बिना शर्त रिहा किया जाए: सपा

    नोएडा । समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष नोएडा रेशपाल अवाना के नेतृत्व में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था लव कुमार से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा ।

     रेसपाल अवाना ने अपर पुलिस आयुक्त को अवगत कराया कि 2 दिन पहले हमारा एक प्रतिनिधिमंडल डीसीपी नोएडा राजेश एस से भी मिला था। पर अभी तक हमारी कोई सुनवाई नहीं हो पाई है, जिससे समाजवादी पार्टी के लोग काफी नाराज है।

      लव कुमार ने लगभग 1 घंटे प्रतिनिधिमंडल से बात की और आश्वासन दिया कि हम इसका समाधान जल्द से जल्द निकालते हैं। पूर्व नोएडा ग्रामीण अध्यक्ष रेशपाल अवाना ने कहा कि अगर जल्द ही सभी किसान भाइयों की रिहाई नहीं होती है तो समाजवादी पार्टी जेल भरो आंदोलन करने को विवश होगी।

     इस दौरान विजय यादव, विकास यादव, ओमपाल राणा, योगेश भाटी, जयवीर बाबा, राहुल अवाना, सुमित अंबावत गुर्जर (छात्र सभा अध्यक्ष नोएडा ग्रामीण), सुशीला भारती, मनोज गोयल, शकील सैफी, ओमवीर यादव, सतपाल यादव, गौरव कुमार यादव, निक्कू चौहान, शमशाद सैफी, कविता गुज्जर,आसिफ अंसारी ,दिलशाद खान ,गुड्डू खान,  रेखा,राम सहेली आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Post