Thursday, 3 April 2025

सबसे बड़ी खबर : राजेश पायलट के खिलाफ टिप्पणी पर आग बबूला हुआ देशभर का गुर्जर समाज, अमित मालवीय निशाने पर

Noida News : भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय ने प्रसिद्ध किसान नेता स्व. राजेश पायलट के खिलाफ एक…

सबसे बड़ी खबर : राजेश पायलट के खिलाफ टिप्पणी पर आग बबूला हुआ देशभर का गुर्जर समाज, अमित मालवीय निशाने पर

Noida News : भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय ने प्रसिद्ध किसान नेता स्व. राजेश पायलट के खिलाफ एक अर्नगल टिप्पणी की है। इस टिप्पणी से देशभर के किसान नाराज हो गए हैं। खासतौर से गुर्जर समाज में भारी आक्रोश फैल गया है। गुर्जर समाज के लोग लिख रहे हैं कि ”बीजेपी का नेता अमित मालवीय बेहोश हो गया है, जूता सुंघाकर होश में लाना पड़ेगा”

Noida News in hindi

BJP में IT सेल के मुखिया अमित मालवीय के विरूद्ध भारी आक्रोश सामने आया है। दरअसल, यह आक्रोश अमित मालवीय द्वारा किसान नेता स्व. राजेश पायलट को लेकर किए गए एक ट्विट के बाद पैदा हुआ है। अपने में अमित मालवीय ने स्व. राजेश पायलट को 1966 में मिजोरम में हुई बमबारी का दोषी करार दिया है।

हैसटैग अमित मालवीय माफी मांग हुआ ट्रेंड

बुधवार, 16 अगस्त की सुबह से ही ट्विटर पर ”हैशटैग अमित मालवीय माफी मांग” ट्रेंड हो रहा है। इस हैशटैग के साथ देशभर के यूजर्स बीजेपी नेता अमित मालवीय के विरुद्ध ट्विट कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक इस हैशटैग के साथ लाखों की संख्या में ट्विट किए जा हरे है। इन ट्विट्स में बीेजेपी नेता अमित मालवीय को निशाना बनाकर गालियां तक दी जा रही है। यूजर्स लिख रहे हैं कि अमित मालवीय जल्दी माफी मांग ले नहीं तो तेरा इलाज कर दिया जाएगा। ऐसा लग रहा है जैसे ट्विटर पर ट्विट्स की बाढ़ सी आ गई हो।

क्या लिखा अमित मालवीय ने

बीजेपी की आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने 13 अगस्त, रविवार को एक ट्विट किया था। ट्विट में मालवीय ने लिखा कि ”राजेश पायलट और सुरेश कलमाडी भारतीय वायुसेना के उन विमानों को उड़ा रहे थे जिन्होंने 5 मार्च 1966 को मिजोरम की राजधानी आईजोल पर बम गिराए। बाद में दोनों कांग्रेस के टिकट पर सांसद और मंत्री बने” अमित मालवीय आगे लिखते हैं कि ”स्पष्ट है कि नार्थ ईस्ट में अपने ही लोगों पर हवाई हमला करने वालों को इंदिरा गांधी ने बतौर इमाम राजनीति में जगह दी, सम्मान दिया।” देखें अमित मालवीय का ट्विट …

आग बबूला है गुर्जर समाज

बीजेपी की आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय के ट्विट पर देशभर से तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही है। खासतौर से गुर्जर समाज के युवक बेहद आक्रोश में है। वे स्व. राजेश पायलट के अपमान को देश की सेना तथा पूरे गुर्जर समाज का अपमान बताकर रहे हैं। ट्विटर के एक यूजर विनित भाटी गुर्जर ने हैशटैग अमित मालवीय माफी मांग के साथ लिखा जा रहा है कि ”सुन चून मंगता भड़वे तूने भारतीय सेना के साथ साथ गुर्जर समाज की आन बान शान स्व. श्री राजेश पायलट जी पर आरोप लगाए हैं, इस आपमान का बदला तेरे मुंह पर जूता मारकर लिया जाएगा” देखें विनीत भाटी गुर्जर का ट्विट ..

विनित भाट गुर्जर के इस ट्विट के बाद तो मानो हैशटैग के बाद तो मानो हैशटैग अमित मालवीय माफी मांग वाले ट्विट की बाढ़ सी आ गई है। एक यूर्जर ने लिखा है कि ”बीजेपी वाला अमित मालवीय बेहोश हो गया है जूता सुंघाकर होश में लाना पड़ेगा”। इसी प्रकार ट्विट के साथ हैशटैग अमित मालवीय माफी मांग ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।

हाल ही हुई है एफआईआर

यहां यह भी बता दें कि बीजेपी नेता अमित मालवीय का यह कोई नया विवाद नहीं है। हाल ही में 27 जून 2023 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विरूद्ध आपत्तिजनक ट्विट करने पर अमित मालवीय के विरुद्ध कर्नाटक की राजधानी बंगलुरू में एफआईआर दर्ज हुई है। कर्नाटक पुलिस ने आईपीसी की धारा 153ए, 120बी, 505(2) व 34 के तहत एफआईटार दर्ज की है।

कौन है अमित मालवीय

अमित मालवीय भारतीय जनता पार्टी के नेता है। इन दिनों बीजेपी ने उन्हें अपनेे आईटी सेल का राष्ट्रीय संयोजक (इंचार्ज) बना रखा है। अमित मालवीय मुलरूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले हैं। उन्होंने प्रयागराज के ही दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्युट से पढ़ाई की है। बाद में सिम्बायोसिस इंटरनेशल यूनिवर्सिटी से हायर एजुकेशन प्राप्त करने के बाद बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी कर ली थी। वर्ष 2009 में बीजेपी ने फ्रेंड्स आफ बीजेपी के नाम से एक अंतर्राष्ट्रीय फोरम बनाया था। उसी फोरम के जरिए अमित मालवीय की बीजेपी में एंट्री हुई थी। आईटी सेली में बेहतरीन नतीजे देने के कारण बीजेपी में उनकी लोकप्रियता बहुत बढ़ गई है। अब उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह का खासमखास माना जाता है।

Noida News – सचिन पायलट ने भी दर्ज कराई आपत्ति

इस मुद्दे पर स्व. राजेश पायलट के पुत्र व कांग्रेस के प्रसिद्ध नेता सचिन पायलट ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अमित मालवीय के ट्विट पर सचिन पायलट ने ट्विट किया है कि एयरफोर्स पायलट के तौर पर मेरे स्व. पिता ने वर्ष 1971 के भारत पाक युद्ध में पूर्वी पाकिस्तान में बमबारी की थी। 1966 में मिजोरम में नहीं। स्व. राजेश पायलट जी 29 अक्टॅूबर 1966 को भारतीय वायुसेना में कमिशन हुए थे। यह कहना है कि 5 मार्च 1966 में मिजोरम में बमबारी की थी काल्पनिक है। तथ्यहीन है और पूर्णत: भ्रामक हैं, हां 80 के दशक में एक राजनेता के रुप में मिजोरम में युद्ध विराम करवाने और स्थायी शांति संधि स्थापित करवाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका जरुर निभाई थी। देखें सचिन पायलट का वो ट्विट …

आज की बड़ी खबर : अब अदालत में भी सुरक्षित नहीं आम नागरिक, कोर्ट रुम में बुजुर्ग को पीटा Noida News

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post