Sunday, 20 October 2024

अनजान लोगों से “डील” करना पड़ा भारी, तीन दिनों तक रहा बंधक

Noida News नोएडा। यूपी के नोएडा शहर के एक युवक को अनजान लोगों के साथ डील (कारोबार) करना भारी पड़ा…

अनजान लोगों से “डील” करना पड़ा भारी, तीन दिनों तक रहा बंधक

Noida News नोएडा। यूपी के नोएडा शहर के एक युवक को अनजान लोगों के साथ डील (कारोबार) करना भारी पड़ा है। अनजान युवकों ने नोएडा के युवक को तीन दिन तक गुरुग्राम में बंधक बनाकर रखा। आप भी यदि किसी अनजान व्यक्ति के साथ डील करते हैं तो जरा सावधान रहकर ही काम करें। कहीं बाद में आपको भी नोएडा के इस युवक की तरह पछताना न पड़ जाए।

क्या है पूरा मामला

यह मामला नोएडा शहर में रहने वाले नरेन्द्र शर्मा नामक युवक से जुड़ा है। नरेन्द्र शर्मा नोएडा के सेक्टर-45 में रहते हैं। यह मामला हरियाणा के गुरुग्राम से लेकर अमेरिका में रह रही नरेन्द्र शर्मा की पत्नी तक फैला है। नरेन्द्र शर्मा विभिन्न बैंकों से लोन दिलाने वाली एक फर्म (डीएसए) में कर्मचारी हैं। इसी काम के लिए गुरुग्राम के कुछ युवकों ने उससे संपर्क करके उसे गुरुग्राम बुलाया था। जिन युवकों ने उसे बुलाया था उनकी कोई तहकीकात किए बिना नरेन्द्र शर्मा नोएडा से गुरुग्राम चला गया। थोड़ी देर तो सब ठीक-ठाक रहा किन्तु बाद में गुरुग्राम के उन अनजान युवकों ने नरेन्द्र शर्मा को बंधक बनाकर उसकी खूब पिटाई की। पिटाई करते हुए नरेन्द्र शर्मा का वीडियो भी बनाया गया। उस वीडियो को अमेरिका में रह रही नरेन्द्र शर्मा की पत्नी के पास भेजकर उससे एक करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी गई। नोएडा शहर में रह रहे नरेन्द्र शर्मा के परिवार वालों की शिकायत के आधार पर गुरुग्राम की पुलिस ने बड़ी मुश्किल से नरेन्द्र शर्मा को अनजान युवकों के चंगुल से बचाया है।

Noida News in hindi

कैसे हुई वारदात

तीन दिन तक बंधक रहने के बाद नोएडा आकर नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि वे तथा उनकी फर्म बैंकों से लोन दिलवाने के काम के साथ ही साथ सामाजिक कार्यों के लिए डोनेशन दिलवाने का भी काम करते हैं। इसी काम के लिए कुछ लोगों ने फोन करके उसे गुरुग्राम के इफको चौक पर मिलने के लिए बुलाया। बिना किसी डर व भय के वह गुरुग्राम चला गया। वहां थोड़ी सी बातचीत के बाद उसे बंधक बना लिया गया। तीन दिन तक उसको बंधक बनाकर अलग-अलग स्थानों पर रखा और खूब मारपीट की गयी। मारपीट करते हुए उसकी वीडियो बनाकर उसकी पत्नी से एक करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी गयी। नरेन्द्र शर्मा ने नोएडा के सेक्टर-45 में अपने आवास पर बताया कि हरियाणा पुलिस की मदद से वह बचकर आया है। वह अब ठीक है। आगे से वह अब किसी अनजान व्यक्ति के साथ “डील” नहीं करने वाला।

शराब की दो करोड़ बोतल गटक गए नोएडा के शराबी, खूब पी रहे देशी भी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post