Noida News (चेतना मंच)। नोएडा के थाना फेस-1 क्षेत्र के डीएनडी पर अज्ञात वाहन ने एक राजगीर को कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल राहगीर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके अलावा नोएडा के सेक्टर-8 में दो बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक चालक की मौत हो गई।
Noida News in hindi
थाना प्रभारी धु्रव भूषण दुबे ने बताया कि बुधवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि डीएनडी फ्लाईओवर पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। मृतक के पास से ऐसा कोई कागजात नहीं मिले हैं जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। आसपास के थाना क्षेत्र की पुलिस को सूचना देकर शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार को सेक्टर-8 में तेज गति में जा रहे दो बाइक सवारों की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए एक बाइक सवार को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया उपचार के दौरान बाइक सवार मनीष पुत्र दिनेश ने दम तोड़ दिया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Noida News : एलिवेटेड रोड से सरिया गिरने की घटना की निंदा, युवा व्यापार मंडल ने CM को किया ट्वीट
रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव
ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के गुर्जरपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक से एक महिला का शव बरामद हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया गया। शव कई दिन पुराना है, जिसकी शिनाख्त कराने का पुलिस प्रयास कर रही है। थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि गुर्जरपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक किनारे एक महिला का शव पड़ा हुआ है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव कई दिन पुराना है। शव पर चोट के भी निशान हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि महिला ने आत्महत्या की है अथवा उसकी हत्या की गई है। Noida News
Noida News : नोएडा में सुरक्षित नहीं है महिलाएं, दो महिलाओं की जिंदगी कर दी गई तबाह
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।