Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में चार दिन बाद आयोजित होने वाले अंतराष्ट्रीय स्तर के दो बड़े इंवेंट को लेकर नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्थापित कंपनियों से अपील की है कि वें अपने कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम करवाए।
Noida News in hindi
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 21 से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशलन ट्रेड शो और 22 से 24 सितंबर तक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में बाइक रेस मोटो जीपी का आयोजन किया जा रहा है। इन दोनों आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए नोएडा कमिश्नरेट पुलिस द्वारा लगातार काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को नोएडा के सेक्टर-108 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) आनंद कुलकर्णी, डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने MotoGP व यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) को सफल बनाने के लिए व्यापारियों, उद्यमियों, कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारियों ने कंपनियों के प्रतिनिधियों से अपील कि वह अपने वहां आयोजन के दौरान वर्क फ्रॉम होम को बढ़ावा दें, जिससे सड़क पर यातायात का दबाव कम रहे।
आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा 20 हजार से ज्यादा औद्योगिक इकाइयां है। इनमें विदेशी कंपनी भी शामिल है। आयोजन के दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखने, पुलिस-प्रशासन द्वारा जारी होने वाली सभी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करने व पुलिस का सहयोग करने की अपील की गईं। साथ ही औद्योगिक इकाइयों के लोगों से वर्क फ्राम होम और अपनी शिफ्ट के समय में इस प्रकार से बदलाव करने के लिए सुझाव दिए गए कि ट्रैफिक का दबाव आयोजन पर न पड़े।
बड़ी ख़बर : लिफ़्ट काण्ड में आठ मज़दूरों की मौत का असली गुनहगार गिरफ़्तार Greater Noida News
जारी की गई गाइड लाइन
गोष्ठी के दौरान बताया कि दोनों ही विश्व स्तर के आयोजन हैं। जिनका सफलतापूर्वक आयोजन होने से देश का नाम पूरे विश्व में रोशन होगा। लोगों से सुझाव मांगे और उनके सुझावों की स्क्रीनिंग के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। जिससे आपसी सामंजस्य बनाकर कार्यक्रम का आयोजन हो सके। अपर पुलिस आयुक्त ने गोष्ठी में उद्यमियों को समझाया कि वह अपने-अपने वर्ग के लोगों के साथ भी बैठक करें। पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था व शांति व्यवस्था को लेकर जारी गाइडलाइन के बारे में जागरूक करते हुए उनसे पालन कराए।
डीसीपी ने किया निरीक्षण
सेक्टर-94स्थित कमांड कंट्रोल सेंटर का डीसीपी ट्रैफिक ने निरीक्षण किया। कैमरों के संचालन का निरीक्षण किया गया एवं सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने खराब कैमरे को समय पर सही कराने के साथ प्रभारी रुप से निगरानी के निर्देश दिए। जिससे सड़क हादसे में कमी लाई जा सके। Noida News
Seema Haider सीमा हैदर ने मनाया PM मोदी का जन्मदिन, केक काटकर दी बधाई
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।